JEE MAIN 2024: NTA जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन में JEE मेन 2024 के पहले सेशन के लिए रेजिस्ट्रेशन्स शुरू हो गए हैं। अभ्यर्थी NTA की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in. पर जाकर आवेदन कर सकतें हैं।
उम्मीदवार आगामी 30 नवंबर तक रजिस्ट्रेशन कर सकतें हैं। बता दें कि अंतिम तिथि के रात नौ बजे के बाद रजिस्ट्रेशन नहीं कर पाएंगे। साथ ही परीक्षा के एडमिट कार्ड परीक्षा के 3 दिन पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा।
ये उम्मीदवार कर सकतें है आवेदन?
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 12वीं बोर्ड पास होना जरुरी है।
इस परीक्षा के लिए 2023 में 12वीं की परीक्षा में बैठने वाले उम्मीदवार भी आवेदन कर सकतें हैं। उम्मीदवार निरंतर लगातार 3 सालों तक इस परीक्षा में शामिल हो सकते हैं।
JEE मेन 2024 परीक्षा में शामिल होने के लिए कोई आयु सीमा निर्धारित नहीं की गई है। पहले सेशन की परीक्षा में पास नहीं होने वाले उम्मीदवार दूसरे सेशन में भाग ले सकते हैं।
आपको इन डाक्यूमेंट्स की पड़ेगी जरुरत
10 वी और 12 वी की मार्कशीट, आधार कार्ड, स्कैन सिग्नेचर, स्कैन फोटो, जाती प्रमाण पत्र और डिसेबिलिटी सर्टिफिकेट (अगर लागू हो) जैसे डाक्यूमेंट्स की आपको आवश्यकता पड़ेगी।
उम्मीदवारों को ध्यान देना होगा कि वेरिफिकेशन ओटीपी के लिए सही मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी होना जरुरी है। साथ ही उम्मीदवारों को स्कैन सिग्नेचर और फोटो jpeg/ jpg फॉर्मेट में देनी होगी।
JEE मेन परीक्षा तिथि
JEE मेन परीक्षा पहला सेशन 24 जनवरी से 1 फरवरी, 2024 तक चलेगा। इस सेशन में कंप्यूटर बेस्ड 2 एग्जाम होंगे। बता दें कि BTech/BE के लिए पेपर 1 और BArch के लिए पेपर 2 आयोजित किया जाता है।
BTech/BE पेपर 1 में मैथमेटिक्स, फिजिक्स और केमिस्ट्री से सम्बंधित सवाल पूछे जातें हैं। तो वहीँ BArch पेपर 2 के लिए मैथमेटिक्स, जनरल एप्टीट्यूड और ड्राइंग से सम्बंधित प्रश्न किए जाते हैं।
ऐसे करें आवेदन
आपको सबसे पहले आवेदन के लिए आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in. पर जाना होगा ।
इसके बाद रजिस्ट्रेशन करके लॉग-इन डिटेल्स निकालें।
इसके बाद साइट पर फिरसे लॉग-इन करें और एप्लीकेशन फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी सावधानी से डालें।
इस परीक्षा में आवेदन के लिए अनारक्षित, सामान्य, EWS वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों को 1,000 रुपये और महिला उम्मीदवारों को 800 रुपये शुल्क देना होगा।
अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को 500 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा।
ये भी पढ़ें:
Today History: आज ही के दिन अंतरिक्ष में भेजा गया था पहला जानवर, जानिए आज की अन्य महत्वपूर्ण घटनाएं
UP DA Hike: दिवाली से पहले राज्य कर्मियों के लिए खुशखबरी, जानिए कितना बढ़ेगा महंगाई भत्ता
ITR Filing: ऐसे फाइल करें इनकम टैक्स रिटर्न, आसानी से मिल जायेगा रिफंड
JEE Main Exam Registration, JEE MAIN, JEE Main Exam, JEE main, JEE MAIN 2024