JEE Main 2022: सुबह-सुबह खास अपडेट सामने आई है जहां पर आज 23 जून से देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा यानी जेईई-मेन (JEE Main) जून 2022 सत्र का पहला चरण शुरू हो गया है। जो 29 जून तक जारी रहेगा।
आज होगी बी आर्क और बी प्लानिंग की परीक्षा
आपको बताते चलें कि, आज 23 जून को बी आर्क और बी प्लानिंग की परीक्षा शुरू हो गई है। बताते चलें कि, यह परीक्षा आज सुबह से शुरू हुई है जो दो पालियों में आयोजित की जाएगी। पहली पाली सुबह नौ से 12 एवं दूसरी पाली दोपहर तीन से छह बजे बजे तक होगी। JEE परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने के आधे घंटे पूर्व परीक्षा केन्द्र पर पहुंचना होगा। बता दें कि, 24 जून से 29 जून, 2022 तक बीटेक व बीई पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश परीक्षा होगी।परीक्षा में सेक्शन A में फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथमेटिक्स के 20 प्रश्न होंगे और ये सभी MCQ फॉर्मेट में होंगे। सेक्शन B में न्यूमेरिकल वैल्यू के 10 प्रश्न होंगे। यहां पर दूसरे चरण के लिए आवेदन 30 जून तक किए जा सकते हैं। परीक्षा 21 जुलाई से आयोजित की जाएगी।
परीक्षार्थी इन बातों का रखें ध्यान
- एनटीए द्वारा जेईई मेन के प्रवेश पत्रों में प्रत्येक विद्यार्थी को रिपोर्टिंग का अलग-अलग समय दिया गया है।
- विद्यार्थी अपने प्रवेश पत्र में दिए रिपोर्टिंग टाइम के अनुसार ही परीक्षा केन्द्र पर रिपोर्ट करें।
- परीक्षा प्रारंभ होने से आधा घंटा पूर्व प्रवेश द्वार बंद कर दिए जाएंगे।
- विद्यार्थियों को दिए गए प्रवेश पत्र में सेल्फ डिक्लेरेशन प्रारूप में विद्यार्थी को बांये हाथ का अंगूठा का निशान एवं स्वयं की फोटो लगाकर ले जाना होगा।
- विद्यार्थी को इस प्रारूप में स्वयं के हस्ताक्षर, परीक्षा केन्द्र में परीक्षक के सामने ही करने होंगे।
- विद्यार्थी स्वयं के साथ आधार कार्ड या कोई आइडी प्रूफ सेल्फ डिक्लेरेशन भरा हुआ प्रवेश पत्र, पारदर्शी पेन, स्वयं का फोटो, सैनेटाइजर व पानी की पारदर्शी बोतल साथ में लाने होंगे।
- विद्यार्थियों को कोई भी इलेक्ट्रोनिक गैजेट साथ लाने की अनुमति नहीं होगी।
- साथ ही मोटे सोल के जूते व बड़े बटन वाले वस्त्रों की भी अनुमति नहीं होगी।