/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/jee-main1.jpg)
JEE (Main) 2021: कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) ने जेईई मेंस की अप्रैल में होने वाली परीक्षा स्थगित कर दी है। एनटीए ने आधिकारिक वेबसाइट पर अधिसूचना जारी कर इस बात जानकारी दी है।
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने कहा है कि परीक्षा की नई तारीख की घोषणा एग्जाम से कम से कम 15 दिन पहले की जाएगी। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने सूचना दी है कि जेईई (मेन) 2021 की परीक्षा, जो 27, 28 और 30 अप्रैल को होने वाले थे, उसे स्थगित कर दिया गया है।
https://twitter.com/ANI/status/1383648846689964036
शिक्षा मंत्रालय ने बोर्ड परीक्षाएं भी की स्थगित
इससे पहले शिक्षा मंत्रालय द्वारा सीबीएसई के मई में होने वाली बोर्ड परीक्षा को भी स्थगित कर दिया है। वहीं सीआईएससीई ने भी 10वीं की परीक्षा को टाल दिया है। इसके अलावा देश के कई राज्यों ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा को स्थगित कर दिया है।
मध्य प्रदेश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा कक्षा 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को अब जून माह में कराने का निर्णय लिया गया है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us