JEE Advanced 2025: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, कानपुर (IIT Kanpur) ने जेईई एडवांस 2025 एग्जामिनेशन के लिए आवेदन प्रक्रिया आज यानी 23 अप्रैल से शुरू कर दी है। जो भी कैंडिडेट्स जेईई मेंस में टॉप 2.5 लाख रैंक प्राप्त करके इस एग्जाम के लिए क्वालीफाई हुए हैं, वे तुरंत ही ऑफिशियल वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं। जेईई एडवांस एप्लीकेशन फॉर्म भरने की लास्ट डेट 2 मई है।
JEE Advanced Registration 2025: ऐसे करें आवेदन
जेईई एडवांस एग्जाम में आवेदन सिर्फ ऑनलाइन माध्यम से होगा। सभी कैंडिडेट्स एप्लीकेशन फॉर्म स्वयं ही फिल कर सकते हैं। ऐसे भरें फॉर्म-
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर विजिट करें।
- वेबसाइट के होम पेज पर Online Registration for JEE (Advanced) 2025 is now open for all candidates. Please Click here to visit the Registration Portal. पर क्लिक करें।
- अब यहां आपको JEE (Main) 2025 Candidates पर क्लिक करके नीचे मांगी गई डिटेल्स भरकर रजिस्ट्रेशन कर लें।
- इसके बाद अन्य डिटेल भरकर फॉर्म को पूरा करें।
- आखिर में निर्धारित शुल्क जमा करके और फॉर्म सबमिट करदे।
- फॉर्म का प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।
इस दिन होगी परीक्षा
जेईई एडवांस एग्जाम 2025 परीक्षा देशभर में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर 18 मई 2025 को आयोजित कराई जाएगी। एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड 11 मई को जारी कर दिया जाएगा। इस एडमिट कार्ड को आप 18 मई तक डाउनलोड कर सकते हैं।
आईआईटी के बैचलर प्रोग्राम में ले सकेंगे प्रवेश
जेईई एडवांस एग्जाम के जरिए कैंडिडेट्स देश भर के भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (IITs) में संचालित होने वाले बैचलर डिग्री प्रोग्राम्स में प्रवेश ले सकते हैं। आईआईटी में प्रवेश, एग्जाम में प्राप्त रैंक और सीटों के अनुसार प्रदान किया जायेगा। जेईई एडवांस में वही कैंडिडेट्स भाग ले सकते हैं जिन्होंने जेईई मेन में टॉप 2.5 लाख रैंक प्राप्त की है।
CBSE Teachers New Rules: शिक्षकों के लिए जरूरी खबर, साल में 50 घंटे की ट्रेनिंग अनिवार्य, “STEM” पर फोकस
CBSE Teachers New Rules: शिक्षकों के लिए एक बड़ी खबर आई है। सीबीएसई (CBSE) ने सभी स्कूलों में शिक्षकों के लिए सालाना कम से कम 50 घंटे की ट्रेनिंग अनिवार्य कर दी है। यह नियम नेशनल एजुकेशन पॉलिसी 2020 (NEP 2020) और नेशनल प्रोफेशनल स्टैंडर्ड्स फॉर टीचर्स (NPST) के तहत लागू किया गया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें..