IIT, JEE एडवांस्ड 2020 का रिजल्ट घोषित, श्रेया मोघे ने किया उज्जैन का नाम रोशन

भोपाल: जेईई एडवांस परीक्षा 2020 ( Jee advance result 2020 ) का परिणाम घोषित हो चुका है। शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने आधिकारिक रूप से जेईई एडवांस रिजल्ट 2020 घोषित किया है। परिणामों को लेकर शिक्षा मंत्री ने वांछित रैंक पाने वाले उम्मीदवारों को बधाई दी और साथ ही उन्होंने इन उम्मीदवारों से भविष्य में आत्म-निर्भर भारत अभियान के लिए काम करने की अपील की। बता दें कि श्रेया मोघे ने प्रदेश में फीमेल केटेगरी में पहली पोजिशन पर आकर उज्जैन का नाम रोशन उम्मीदवार अपना रिजल्ट result.jeeadv.ac.in पर देख सकते हैं। इसके साथ ही उम्मीदवार कल से शुरू होने वाली जेएसएए 2020 काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन आज दोपहर 2 बजे से कर पाएंगे।
? I congratulate all students of #JEEAdvanced who got their desired rank and request them to work for #AtmaNirbharBharat in the near future. @PMOIndia @HMOIndia @EduMinOfIndia @mygovindia @PIB_India @MIB_India @DDNewslive
— Dr. Ramesh Pokhriyal Nishank (@DrRPNishank) October 5, 2020
ऐसे चेक करें परिणाम
1. आधिकारिक वेबसाइट result.jeeadv.ac.in पर जाएं
2. जेईई एडवांस रजिस्ट्रेशन नंबर, अपनी जन्म-तिथि और मोबाइल नंबर को भरकर लॉगिन करें
3. रिजल्ट और स्कोरकार्ड स्क्रीन पर डिसप्ले हो जाएगा
4. उम्मीदवारों को अपने रिजल्ट का प्रिंट लेने के बाद सॉफ्ट कॉपी भी भविष्य के लिए सेव कर सकते हैं।
आज 2 बजे से करें जेईई एडवांस 2020 काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन
आईआईटी दिल्ली ( IIT DELHI ) ने जेईई एडवांस 2020 के रिजल्ट्स की घोषणा के साथ ही 6 अक्टूबर से शुरू होने वाली काउंसलिंग की प्रक्रिया के लिए होने वाले रजिस्ट्रेशन के बारे में जानकारी दे दी है। इसके साथ ही संस्थान द्वारा जारी किए गए अपडेट के अनुसार काउंसलिंग की प्रक्रिया के अंतर्गत ज्वाईंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी (JSAA 2020 ) द्वारा एएटी के लिए रजिस्ट्रेशन आज, 5 अक्टूबर 2020 को दोपहर 2 बजे से शुरू होंगे।