MP Govt College Uniform: अब सरकारी कॉलेज में जींस-टीशर्ट नहीं पहन सकेंगे स्टूडेंट, जानें कब से लागू होगा नया ड्रेस कोड

MP Govt College Uniform: अब सरकारी कॉलेज में जींस-टीशर्ट नहीं पहन सकेंगे स्टूडेंट, जानें कब से लागू होगा नया ड्रेसकोड

MP Govt College Uniform: अब सरकारी कॉलेज में जींस-टीशर्ट नहीं पहन सकेंगे स्टूडेंट, जानें कब से लागू होगा नया ड्रेस कोड

हाइलाइट्स

  • बाहरी स्टूडेंट्स की हो सकेगी पहचान
  • अलग-अलग रंग में होगा ड्रेस कोड
  • इसी सत्र से लागू होंगे ड्रेस कोड

MP Govt College Uniform: मध्यप्रदेश के सरकारी कॉलेजों में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स की यूनिफॉर्म से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। अब गवर्मेंट कॉलेज में छात्र-छात्राएं अपने मनपसंद कपड़े पहनकर नहीं जा सकेंगे। आने वाले समय में छात्रों को जींस और टी-शर्ट की जह यूनिफॉर्म पहनना होगा।

आपको बता दें कि सरकारी कि उच्च शिक्षा विभाग ने अपने सभी कॉलजों में यूनिफॉर्म लागू करने की तैयारियां शुरू कर दी है। विभाग सभी कॉलेजों में ड्रेस कोड इसी शिक्षण सत्र से लागू करेगा।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1809507074436436461

ड्रेस कोड से होंगे ये फायदे

ड्रेस कोड लागू होने के बाद छात्र पैंट-शर्ट और छात्राएं सलवार-कुर्ता पहनकर कॉलेज आएंगी। विभाग ने यूनिफॉर्म के रंग को तय करने का जिम्मा कॉलेजों को सौंपा है।

साथ ही विभाग ने तर्क दिया है कि कॉलेजों में यूनिफॉर्म लागू होने से छात्र-छात्राओं के बीच एकरूपता और समानता की भावना पैदा होगी।

वहीं गरीब-अमीर के साथ धर्म-जाति का भेद भाव भी नहीं रहेगा। साथ ही ड्रेस कोड पहनने के बाद स्टूडेंट्स के मन-मस्तिष्क में पढ़ाई के प्रति ज्यादा रुचि पैदा होगी।

MP-Govt-College-Uniform

बाहरी स्टूडेंट्स की हो सकेगी पहचान

नए ड्रेस कोड लागू होने के बाद कॉलेजों में बाहरी स्टूडेंट्स की पहचान आसानी से हो सकेगी। विभाग का ऐसा मानना है कि कॉलेजों में पढ़ने वाले छात्र आमतौर पर मिल-जुलकर ही रहते हैं।

कई बार ऐसी भी शिकायतें मिलती हैं कि ड्रेस कोड नहीं होने की वजह से बाहर के स्टूडेंट्स कॉलेज में आ जाते है, जिसकी वजह कर विवाद की स्थिति बनती है।

इन कॉलेजों में पहले लागू

मध्यप्रदेश के प्राइवेट कॉलेजों के साथ-साथ ऑटोनॉमस और अनुदान प्राप्त कॉलेजों में ड्रेस कोड पहले से ही लागू है।

भोपाल के नूतन कॉलेज, MLB कॉलेज और एक्सीलेंस कॉलेज में सभी स्टूडेंट्स यूनिफॉर्म में ही कॉलेज जाते हैं। बिना यूनिफॉर्म के स्टूडेंट्स को कॉलेज में प्रवेश नहीं दिया जाता।

MP-Govt-College-Uniform

इसी सत्र से लागू होंगे ड्रेस कोड

आपको बता दें कि सरकारी कॉलेजों में इसी सत्र से लागू होने वाली यूनिफॉर्म एक जैसी नहीं होगी। हर कॉलेज का ड्रेस कोड अलग रंग का होगा। इसके लिए विभाग ने यूनिफॉर्म का रंग तय करने का निर्णय जनभागीदारी समिति और कॉलेज प्रबंधन को दिया है। दोनों मिलकर ड्रेसकोड का रंग तय करेंगे। इसकी तैयारी भी शुरू हो चुकी है।

ये खबर भी पढ़ें:MP Board में CBSE पैटर्न पर होंगी 9वीं-10वीं की परीक्षा: Maths में कमजोर छात्रों को बड़ा फायदा, जानें क्‍या है कारण

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article