National News: लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों ने सबको चौंका कर रख दिया। इसी बीच बिहार की राजनीति (National News) एक बार फिर गरमा गई है।
बिहार के एक जेडीयू नेता का बयान सामने आया है, जिसमें में चुनाव (National News) में कम वोटों से जीतने पर आहत नजर आ रहे हैं।
सीतामढ़ी से जीते जेडीयू सांसद देवेश चंद्र ठाकुर कम वोट मिलने से बहुत नाराज हैं। सीतामढ़ी (National News) में आभार यात्रा के दौरान उन्होंने खुले मंच से एक विवादित बयान दे दिया।
वोट नहीं तो काम नहीं: JDU सांसद
जेडीयू सांसद देवेश चंद्र ठाकुर (JDU MP Devesh Chandra Thakur) ने आभार यात्रा में कहा कि अब वे यादव और मुसलमानों के लिए कोई काम नहीं करेंगे।
उन्होंने कहा कि यादव और मुसलमान समाज के लोगों को कोई काम है, तो वे आ सकते हैं, लेकिन चाय नाश्ता करके वापस लौट जाएं।
This is a ridiculous statement. Has the NDA started opposing Yadavs and Muslims?
JDU MP from Sitamarhi (Bihar), Devesh Chandra Thakur said that he won't do any work of Yadavs and Muslims because they didn't vote for him. pic.twitter.com/tp0KEbnvkC
— Abhishek (@AbhishekSay) June 17, 2024
जेडीयू सांसद देवेश चंद्र ठाकुर (JDU MP Devesh Chandra Thakur) ने कार्यक्रम में आए लोगों को कहा कि- ‘पिछली सुबह मेरे पास मुस्लिम समाज का एक व्यक्ति आया। बेचारे का दुर्भाग्य था कि वो पहली बार मेरे पास आया। कुछ काम कराने आया था। आदमी शरीफ था, अच्छा आदमी था।’
देवेश चंद्र ठाकुर (JDU MP Devesh Chandra Thakur) ने उस व्यक्ति से पूछा कि किस विचार से उनके पास आए हो। सांसद ने व्यक्ति से कहा कि- ‘आप पहली बार आए हैं, इसलिए मैं आपको कम बोल रहा हूं, नहीं, तो मैं किसी को छोड़ता नहीं हूं।
आप पहली बार आए हैं, चाय बुलाता हूं आपके लिए, मिठाई बुलाता हूं आपके लिए और उसके बाद आपको दुआ-सलाम करके भेज दूंगा, काम मैं आपका नहीं करूंगा।’
काम मैं आपका नहीं करूंगा: सांसद
सांसद देवेश चंद्र ठाकुर (JDU MP Devesh Chandra Thakur) ने आगे कहा कि आने वाले समय में भी आप सब का स्वागत है, लेकिन मुस्लिम और यादव आएं, नाश्ता और चाय पीकर जा सकते हैं, लेकिन, मैं आपका काम नहीं करूंगा।
सदस्यता खत्म करने की मांग
वहीं, आरजेडी ने इस पर रिएक्शन देते हुए कहा कि ऐसे जनप्रतिनिधि की सदस्यता खत्म कर देनी चाहिए।
लोकसभा चुनाव में 51 हजार वोटों से जीत की दर्ज
लोकसभा चुनाव में देवेश चंद्र ठाकुर (JDU MP Devesh Chandra Thakur) ने अर्जुन राय को 51 हजार से ज्यादा मतों से हराया था। बिहार की अधिकतर सीटों की तरह सीतामढ़ी लोकसभा सीट पर भी बिहार एनडीए और महागठबंधन के बीच सीधी टक्कर रही।
कौन हैं देवेश चंद्र ठाकुर?
देवेश चंद्र ठाकुर (JDU MP Devesh Chandra Thakur) ने अपने छात्र जीवन से ही राजनीति में रुचि रखी है। वे अपने छात्र जीवन के दौरान महाराष्ट्र युवा कांग्रेस में सक्रिय भूमिका में रहे हैं।
उन्होंने साल 1990 में बिहार के बथनाहा विधानसभा सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा था। इस दौरान वे हार गए थे। उसके बाद ठाकुर ने कांग्रेस छोड़ साल 2002 में निर्दलीय चुनाव लड़ा था।
देवेश चंद्र ठाकुर, साल 2008 में जेडीयू में शामिल हुए और MLC बन गए।
ये भी पढ़ें…Darjeeling Train Accident: बंगाल में बड़ा ट्रेन हादसा, कंचनजंगा एक्सप्रेस से भिड़ी मालगाड़ी, 15 लोगों की मौत