Tanveer Akhtar Passes Away: जेडीयू MLC तनवीर अख्तर का कोरोना से निधन, IGIMS में ली अंतिम सांस

Tanveer Akhtar Passes Away: जेडीयू MLC तनवीर अख्तर का कोरोना से निधन, IGIMS में ली अंतिम सांस

बिहार। बिहार में कोरोनावायरस लगातार कहर बरपा रहा है। जेडीयू नेता और विधान पार्षद तनवीर अख्तर की कोरोना से मौत हो गई है। तनवीर का इलाज पटना के आईजीआईएमएस में चल रहा था, जहां शनिवार को उन्होंने अंतिम सांस ली।  नवीर अख्तर जेडीयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश के इंचार्ज थे। MLC तनवीर अख्तर विधानसभा कोटे से 2016 में एमएलसी बने थे और उनका कार्यकाल जुलाई 2022 तक था। इनके निधन से राजनीतिक गलियारे में शोक की लहर दौड़ गई है।

बिहार CM ने जताया दुख

सीएम नीतीश कुमार ने लिखा, ‘बिहार विधान परिषद के सदस्य मोo तनवीर अख्तर जी का निधन अत्यंत दुखद है। वे एक कुशल राजनेता थे। उनके निधन से राजनीतिक एवं सामाजिक क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है। उनका अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा। ईश्वर से प्रार्थना है कि उन्हें जन्नत में आला मक़ाम अता करें।

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password