Bihar: जदयू नेता उपेंद्र कुशवाहा के काफिले पर हमला, बक्सर में हुई घटना

Bihar: जदयू नेता उपेंद्र कुशवाहा के काफिले पर हमला, बक्सर में हुई घटना Bihar: JDU leader Upendra Kushwaha's convoy attacked, incident happened in Buxar

Bihar: जदयू नेता उपेंद्र कुशवाहा के काफिले पर हमला, बक्सर में हुई घटना

Bihar: बिहार में एक बार फिर किसी नेता के काफिले पर हमले की घटना हुई है। जहां कुछ समय पहले बिहार के बक्सर में केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के काफिले पर हमला हुआ था। वहीं अब जदयू नेता उपेंद्र कुशवाहा के काफिले पर भी हमला हो गया है। हालांकि हमले में वह बच गए है, लेकिन इस घटना के बाद बिहार की राजनिति एक बार फिर गर्मा गई है।

publive-image

बता दें कि ये घटने उस वक्त हुई जब कुशवाहा बक्सर से पटना वापसी कर रहे थे। तभी कुछ लोगों ने उनके काफिले पर पत्थरबाजी कर दी है। हालांकि सुरक्षाकर्मियों के एक्शन के बाद हमलावर भाग निकले। जानकारी देते हुए उपेंद्र कुशवाहा ने ट्विटर का सहारा लिया।

[video width="640" height="352" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/2023/01/loRZ1lDb3o9_JOCy.mp4"][/video]

कुशवाहा ने लिखा- अभी भोजपुर जिला के जगदीशपुर में नयका टोला मोड़ के पास से गुजर रहे काफिला में शामिल मेरी गाड़ी पर कुछ असामाजिक तत्वों ने अचानक हमला कर दिया, पत्थर फेंका। सुरक्षाकर्मियों के दौड़ने पर सभी भाग निकले। बताया जा रहा है कि पत्थर फेंकने वाले कुछ जदयू कार्यकर्ता थे। हालांकि हम इसकी पुष्टि नहीं करते है।

publive-image

बता दें कि पिछले कुछ दिनों में बिहार में ऐसी कई घटनाएं हो चुकी है, जिसमें किसी नेता पर पत्थरबाजी हुई हो। इससे पहले जब केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे बिहार के बक्सर में थे, तब उन्हें विरोध का सामना करना पड़ा। इस दौरान उनके काफिले पर पत्थरबाजी भी हुई थी। कहा गया कि बक्सर में जमीन के मुआवजे की मांग को लेकर किसान प्रदर्शन कर रहे थे। ऐसे में जब केंद्रीय मंत्री वहां पहुंचा तो उन्हें लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ा।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article