JCCJ की राष्ट्रीय अध्यक्ष रेणु जोगी की बिगड़ी तबीयत, सीएम भूपेश ने की बात

JCCJ की राष्ट्रीय अध्यक्ष रेणु जोगी की बिगड़ी तबीयत, सीएम भूपेश ने की बात

रायपुर: जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ की राष्ट्रीय अध्यक्ष व कोटा विधायक डॉ रेणु जोगी (Renu Jogi) की तबीयत खराब होने पर उन्हें दिल्ली के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस बात की जानकारी रेणू जोगी के बेटे ने ट्वीट कर दी है। इसके साथ ही जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने भी ट्वीट कर बताया कि डॉ जोगी को बृहदान्त्र में ट्यूमर पाया गया है। इसका उपचार मेदांता के डॉक्टर आदर्श चौधरी द्वारा किया जा रहा है।

सीएम भूपेश बघेल ने रेणु जोगी से लिया हालचाल

सीएम भूपेश बघेल को रेणु जोगी की तबीयत के बारे में जानकारी मिलते ही उन्होंने डॉ रेणु जोगी से फोन पर बातचीत कर तबीयत जानी।

डॉक्टरों से भी जाना हाल

सीएम भूपेश बघेल ने डॉक्टरों से भी उनके स्वास्थ्य के विषय में बातचीत की और हरसंभव चिकित्सा उपलब्ध करवाने की बात कही है। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव (CG Health Minister TS Singhdeo) ने भी रेणु जोगी के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है।

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password