/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/ranveer-singh-jayesh-bhai-jordaar.jpg)
Jayeshbhai Jordaar box office collection Day 2 : एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की फिल्म जयेशभाई जोरदार (Jayeshbhai Jordaar) इस फ्राइडे रिलीज हो चुकी है. लेकिन फिल्म को फैंस को जो सपोर्ट मिलने की उम्मीद ​जताई जा रही थी, वैसे कुछ होता नहीं दिख रहा है. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की धीमी शुरुआत के बाद जयेशभाई जोरदार के दूसरे दिन का कलेक्शन भी कुछ खास नहीं रहा. ओपनिंग डे पर फिल्म ने 3 करोड़ 25 लाख रुपयों का कलेक्शन किया था. जबकि दूसरे दिन रिपोर्ट के मुताबिक करीब 3 करोड़ 8 लाख रुपये की कमाई हुई.
फिल्म जयेशभाई जोरदार की कहानी कन्या भ्रूण हत्या पर आधारित है, जिसमें रणवीर सिंह ने जयेश नाम के गुजराती शख्स का किरदार निभाया है रणवीर के अलावा फिल्म में बोमन ईरानी, शालिनी पांडे और रत्ना पाठक ने लीड रोल किया है. रणवीर सिंह बॉलीवुड के उन एक्टर्स में शुमार हैं, जिनकी फिल्म देखने के लिये लोग बेताब रहते हैं और कुछ ऐसी ही उम्मीद उनकी इस फिल्म से थी. हालांकि दो दिनों में जयेशभाई जोरदार का बॉक्सऑफिस कलेक्शन करीब 7 करोड़ रूपए तक पहुंचा है
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us