Jaya Arogya Hospital : सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के आइसीयू में लगी आग, मरीजों के फंसे होने की सूचना, 2 झुलसे
ग्वालियर। शहर के जयाराेग्य अस्पताल Jaya Arogya Hospital के सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के आइसीयू में आज दाेपहर भीषण आग लग गई। इस हादसे में 9 लोगों के फंसे होने की सूचना है,जब कि दो लोगों के झूलसने की खबर सामने आ रही है। बताया जाता है कि जहां पर आग लगी वहां काेराेना के करीब 9 मरीज भर्ती हैं। आग लगने की सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने का प्रयास करने लगे। उधर घटना की सूचना मिलते ही जीआर मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ एसएन अयंगर एवं जेएएच अधीक्षक डा आरकेएस धाकड़ भी माैके पर पहुंच गए हैँ।
आईसीयू कमरे में आग लगी
जानकारी के मुताबिक जिस Jaya Arogya Super Specialty Hospital आईसीयू कमरे में आग लगी वहां पर 20 बेड थे और 9 मरीज भर्ती थेे, इनमें से दो मरीज झुलसे हैं। झुलसे हुए मरीजों का उपचार चल रहा है। जेएएच के सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में काेराेना मरीजाें काे भर्ती किया जाता है। थर्ड फ्लाेर पर आगजनी की घटना के बाद स्टाफ एवं सिक्युरिटी स्टाफ भर्ती मरीजाें काे निकालने के प्रयास में जुट गया।
0 Comments