Kondagaon News: जवानों को सर्चिंग के दौरान मिला 5 किलो का IED बम बरामद

बुनागांव के पास जवानों को सर्चिंग के दौरान मिला था 5 किलो आईईडी बम। जवानों को क्षति पहुंचाने के इरादे से यह आईईडी लगाया था।

Kondagaon News: जवानों को सर्चिंग के दौरान मिला 5 किलो का IED बम बरामद

कोंडागांव । नक्सलियों के द्वारा लगाया गया 5 किलो आइईडी बम को जवानों ने निष्क्रिय  कर दिया है। बुनागांव के पास जवानों को सर्चिंग के दौरान मिला था 5 किलो आईईडी बम। जवानों को क्षति पहुंचाने के इरादे से यह आईईडी लगाया था।

पुलिस और सीआरपीएफ की ओर से संयुक्त कार्रवार्ई की गई है।  ग्राम बुनागांव के पास पुलिस की संयुक्त टीम ने आइईडी बरामद किया साथ ही तुंरत ही  मौके पर ही बीडीएस की टीम ने इसे निष्क्रिय कर दिया।

पुलिस और सीआरपीएफ ने संयुक्त कार्रवार्ई

सीआरपीएफ ,डीआरजी ,जिला पुलिस बल की संयुक्त टीम ने रविवार को नारायणपुर सड़क किनारे गश्त पर थी। इसी दौरान ग्राम बुनागांव के पास सड़क से कुछ दूरी पर जमीन के ऊपर वायर निकला हुआ  दिखाई दिया।

5 किलो का टिफिन बम वायर सहित बरामद

जिस पर  संदेह होने पर संयुक्त टीम के साथ बीडीएस  टीम ने संदेहास्पद जगह की  तलाशी ली कोंडागांव से नारायणपुर सड़क पर रोड ओपनिंग पार्टी लगाई गई  और संयुक्त टीम के साथ बीडीएस  टीम को भी शामिल किया गया था। जांच में जमीन के अंदर 5 किलो का टिफिन बम वायर सहित बरामद हुआ ,जिसे बीडीएस की टीम ने मौके पर ही निष्क्रिय किया।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article