जवान ने एक ऑफिसर की गोली मारकर कर दी ​हत्या,खुद को किया कैमरे में कैद, दे रहा धमकी -

जवान ने एक ऑफिसर की गोली मारकर कर दी ​हत्या,खुद को किया कैमरे में कैद, दे रहा धमकी

katni news

कटनी। जिले के माधवनगर थाना अंतर्गत ऑर्डिनेंस फैक्ट्री परिसर में शनिवार रात करीब 8 बजे डिफेंस सप्लाई कोर के जवान ने जूनियर कमीशंड ऑफिसर को गोली मार दी। गोली लगने से जूनियर कमीशंड ऑफिसर की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस बल माैके पर पहुंच गया।

खुद को गोली मार लेने की धमकी दे रहा
पुलिस के अनुसार शनिवार को इवनिंग परेड के दौरान डिफेंस सप्लाई कोर के जवान सकर सिंह का जूनियर कमीशंड ऑफिसर अशोक शिकारा से हो विवाद गया था। रात 8 बजे जब सभी जवान वहां से लौटने लगे तभी सकर सिंह ने राइफल से अशोक सिकारा के सिर में गोली मार दी। वर्क्स मैनेजर अजय कुमार ने बताया कि वारदात के बाद आरोपी ने खुद को कमरे में बंद कर लिया है जो पुलिस की समझाइश के बाद भी सरेंडर के लिेए तैयार नहींं है और खुद को गोली मार लेने की धमकी दे रहा है।

आरोपी के पास 32 राउंड गोलियां हैं

आरोपी ने खुद को गोली मार लेने की धमकी दे रहा है इस वजह से उसे गिरफ्तार करने में परेशानी हो रही है। आरोपी निर्माणी परिसर में बने कमरे में ही मौजूद है। पूरी फैक्टरी खाली करा दी गई है। बताया जाता है कि आरोपी के पास 32 राउंड गोलियां हैं। देर रात तक उसे पकड़ा नहीं जा सका।

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password