Jawan Prevue: जब मैं विलेन बनता हूं ना, तो मेरे सामने कोई हीरो...., रिलीज से पहले प्रीव्यू ने आज मचाया धमाल

प्रीव्यू में शाहरुख खान एक सीन में अपने चेहरे और सिर पर बंधीं पट्टियां खोलते नजर आते हैं, इतना ही नहीं वे कई जगह गंजे भी नजर आते है।

Jawan Prevue: जब मैं विलेन बनता हूं ना, तो मेरे सामने कोई हीरो...., रिलीज से पहले प्रीव्यू ने आज मचाया धमाल

Jawan Prevue: बॉलीवुड की धमाकेदार फिल्मों के बीच किंग खान की अपकमिंग फिल्म जवान का रोंगटे खड़ा कर देने वाला प्रीव्यू सामने आया है। जिसमें शाहरूख के लुक को देखकर हर कोई चौंक जाएगें। इस प्रीव्यू में शाहरुख खान एक सीन में अपने चेहरे और सिर पर बंधीं पट्टियां खोलते नजर आते हैं, इतना ही नहीं वे कई जगह गंजे भी नजर आते है। यहां वे एक सीन में चेहरे और सिर पर बंधीं पट्टियां खोलते नजर आते हैं।

जवान की झलक ऐसी

आपको बताते चलें, Jawan में Shah Rukh Khan काफी दमदार डायलॉग बोलते नजर आएंगे जिसका खुलासा हाल ही में आए प्रीव्यू से हुआ है। इसमें कहा कि, 'जब मैं विलेन बनता हूं ना, तो मेरे सामने कोई हीरो टिक नहीं पाता है।' यह काफी दमदार है। फिल्म में Deepika Padukone की स्पेशल अपीयरेंस है।

ImageImage

'जवान' के प्रीव्यू में वह लाल साड़ी में एक्शन करती नजर आ रही हैं। वहीं Nayanthara पुलिस अफसर के किरदार में हैं। प्रीव्यू में मेट्रो के अंदर का एक सीन है, जहां वर्दी पहने शाहरुख 'आपको हमारी कसम लौट आइए' पर डांस कर रहे हैं, जबकि उसमें बैठ लोग शाहरुख को देख डरे-सहमे नजर आ रहे हैं। शाहरुख का यह विलेन वाला अवतार वाकई चौंका देता है।

इस दिन रिलीज होगी फिल्म

आपको बताते चलें, जवान के प्रीव्यू देखने के बाद फैंस और दर्शकों की एक्साइटमेंट बढ़ गई है वे फिल्म की रिलीज को लेकर बेसब्री से इंतजार कर रहे है। इसमें नयनतारा, प्रियामणि, सुनील ग्रोवर और विजय सेतुपति भी नजर आएंगे। करीब 220 करोड़ रुपये के बजट में बनी 'जवान' को मूल रूप से हिंदी में बनी है, लेकिन इसे अन्य भाषाओं में पैन इंडिया भी रिलीज किया जाएगा। 'जवान' 7 सितंबर को थिएटर्स में रिलीज होगी। फिल्म में सान्या मल्होत्रा और रिद्धी डोगरा भी हैं।

पढ़ें ये भी-

Ruk Jana Nahi Result: मध्यप्रदेश में ”रुक जाना नहीं” परीक्षा का रिजल्ट जल्द होगा जारी, ऐसे करें चेक

Delhi Rain Update: जलभराव के कारण प्रगति मैदान सुरंग बंद, मंत्रियों ने लिया हालात का जायजा

Ladli Behna Yojana: लाड़ली बहना योजना में आज मिलेगी दूसरी किस्त की राशि, बहनें शिवराज को भेंट करेंगे 101 फीट लंबी राखी

Shrikhand Mahadev: आज सावन का पहला सोमवार, जानिए 72 फीट पर विराजित श्रीखंड महादेव के बारे में

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article