Jawan Dialouge: फिल्म के इस डायलॉग को लेकर राइटर का खुलासा, नहीं था स्क्रिप्ट का हिस्सा

फिल्म का एक फेमस डायलॉग 'बेटे को हाथ लगाने से पहले बाप से बात कर.' को लेकर बड़े अपडेट का खुलासा हुआ है। यहां पर राइटर ने एक बात कही है।

Jawan Dialouge: फिल्म के इस डायलॉग को लेकर राइटर का खुलासा, नहीं था स्क्रिप्ट का हिस्सा

Jawan Dialouge: बॉलीवुड फिल्मों में से एक एक्टर शाहरूख खान की फिल्म जवान ( jawan) बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है वहीं पर फिल्म जमकर कमाई कर रही है। इसे लेकर ही फिल्म का एक फेमस डायलॉग 'बेटे को हाथ लगाने से पहले बाप से बात कर.' को लेकर बड़े अपडेट का खुलासा हुआ है। यहां पर राइटर ने एक बात कही है।

जानिए राइटर ने क्या कही बात

जवान फिल्म को लेकर डायलॉग राइटर सुमित अरोड़ा का बयान सामने आया है जिसमें फिल्म को लेकर कहा, ये एक ऐसी कहानी है जो आपको फिल्म मेकिंग के जादू पर विश्वास कराएगी, वो लाइन ऑरिजिनल ड्राफ्ट में नहीं थी। जब एसआरके सर का किरदार ये डायलॉग कहता है तो ऐसा लगता है कि वो पहले से मौजूद थी।

हम सभी जानते थे कि यह बिना किसी डायलॉग के भी एक पावरफुल मूमेंट है लेकिन शूटिंग के दौरान लगा कि एक लाइन होनी चाहिए, इस आदमी को कुछ बोलना चाहिए।

कैसे शामिल हुआ ये डायलॉग

यहां पर फिल्म के ट्रेलर में ये डायलॉग विक्रम राठौर क्लाइमैक्स में बोलते हैं। यहां पर राइटर सुमित ने कहा, मैं उस समय सेट पर था तो मुझे बुलाया गया और उस सिचुएशन को देखकर मेरे मुंह से जो डायलॉग निकला वो था- बेटे को हाथ लगाने से पहले, बाप से बात कर. उस समय ऐसा लगा ये उस पल सबसे सही लाइन है कहने के लिए. ये फिट हो गई।

बता दें , इस डायलॉग को लोगों ने आर्यन खान के अरेस्ट से लिंक कर दिया था। फिल्म जवान धमाकेदार कलेक्शन कर रही है।

ये भी पढ़ें:-  

Hindi Diwas 2023: हिंदी दिवस का 14 सितंबर से क्या है कनेक्शन? जानें कैसे और कब हुई इसकी शुरुआत?

Aaj ka Rashifal: इन राशि के जातकों के जीवन में आएगी आर्थिक सबलता, इनकी होगी कार्यसिद्धि, जानें अपना राशिफल

MP Weather Update: मप्र में जारी है मानसून का दौर, आज इन जिलों में होगी भारी बारिश, अलर्ट जारी

Jawan Worldwide Box Office Day 7: सिर चढ़कर बोल रहा जवान का एक्शन, महज 7 दिनों में की ताबड़तोड़ कमाई

Benefits Of Plums: डायट्री फाइबर से भरपूर होता है आलूबुखारा, पाचन के लिए रोज करें सेवन

jawan, Shah Rukh Khan, sumit arora, jawan dialogue, jawan director, atlee kumar, shah rukh khan dialogue,जवान, शाहरुख खान, सुमित अरोड़ा, जवान डायलॉग,

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article