/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/deep-61.jpg)
Jawan Advance Booking Collection: बॉलीवुड की फिल्मों का सिलसिला जहां पर जारी है वहीं एक्टर शाहरूख खान की फिल्म 'जवान' को लेकर फैंस के अंदर एक अलग तरह का क्रेज बढ़ रहा है। वहीं पर फिल्म ने रिलीज से पहले ही धमाल मचा लिया है, यहां पर एडवांस बुकिंग में फिल्म की ताबड़तोड़ कमाई हुई है।
लाखों के टिकट बेचकर की कमाई
खबरों की बात की जाए तो, यहां पर जवान की USA सहित विदेशों में एडवांस बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी है जिसका कलेक्शन आंकड़ा सामने आया है। यहां पर फिल्म ने पांच दिनों के अंदर ही लाखों की टिकट बेचकर करोड़ों की कमाई कर ली है।
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर 'जवान' की बुधवार सुबह 10 बजे तक कितनी टिकट बिक चुकी हैं, इसकी जानकारी शेयर की। उन्होंने बताया कि-
तमिल औऱ तेलुगु में भी रिलीज होगी फिल्म
आपको बताते चलें, एक्टर शाहरूख खान की फिल्म एटली के निर्देशन में बन रही है जो तमिल और तेलुगु भाषा में भी रिलीज होने वाली है। सैनलिक.कॉम की रिपोर्ट्स की मानें तो जवान की हिंदी के अलावा अन्य भाषाओं में भी टिकट बुकिंग काफी ज्यादा हो रही है।
यहां पर हिंदी भाषा में फिल्म की कमाई की बात की जाए तो, टोटल बुकिंग 845594 करोड़ के करीब हुई है। हिंदी में टोटल 13127 शो हैं। इसके अलावा तमिल भाषा में फिल्म 61600 के करीब टिकट सोल्ड हुई। हिंदी आइमैक्स की टोटल 14683 टिकट बिकी, इसके साथ ही तेलुगु में 44836 करोड़ के करीब टिकट अब तक बिक चुकी है।
https://twitter.com/i/status/1699345405975073048
'गदर 2' को एडवांस बुकिंग कमाई में छोड़ा पीछे
सनी देओल की फिल्म 'गदर 2' की रिलीज से पहले ही फिल्म की करोड़ों में हुई थी। 'गदर 2' ने एडवांस बुकिंग में 11 अगस्त की रिलीज से पहले टोटल 18 करोड़ के करीब कमाई की थी।
ये भी पढ़ें:
गुरु ग्रंथ साहिब के ‘सरूपों’ को प्रकाशित करने के लिए अमेरिका में लगेगा प्रिंटिंग प्रेस: एसजीपीसी
Asia Cup 2023: आज से शुरू हो रही है सुपर-4 की जंग, इन चारों टीमों के बीच खेले जाएंगे 6 मैच
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us