जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय शिक्षक संघ ने सुरक्षा एजेंसी को हटाने की मांग की

नयी दिल्ली, दो जनवरी (भाषा) जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय शिक्षक संघ (जेएनयूटीए) ने अध्यापकों के आवास पर चोरी की घटनाएं बढ़ने का आरोप लगाते हुए परिसर की सुरक्षा के लिए जिम्मेदार सुरक्षा एजेंसी को हटाने की मांग की है ।
जेएनयूटीए अध्यक्ष मिलाप शर्मा ने कहा कि सुरक्षा एजेंसी ने ‘‘पिछली चोरियों पर पर न तो कार्रवाई की और न ही जमीनी स्तरी पर चौकसी बढ़ायी।’’
शर्मा ने एक बयान में कहा, ‘‘ साइक्लोप्स ने पिछली चोरियों पर की गयी कार्रवाई की रिपोर्ट नहीं दी और न ही उसने जमीनी स्तर पर चौकसी बढ़ायी,इससे अराजकता के नये मामले सामने आये। यह बात इस एजेंसी की परिसर में रहने वालों को चौबीस घंटे सुरक्षा देने की जिम्मेदारी के निर्वहन में विफलता की पुष्टि करती है। ’’
उन्होंने कहा, ‘‘ ये चोरियां दिनदहाड़े हो रही हैं और ऐसे वक्त हो रही हैं जब विद्यार्थियों एवं बाहरी लोगों की मौजूदगी कम है, यह बात बहुत चिंताजनक है।’’
उन्होंने कहा कि एक जनवरी को प्रोफेसर शेफाली झा के यहां सेंधमारी हुई और उसे पहले प्रोफेसर अविजीत पाठक और सबाश्री मित्रा के यहां चोरियां हुई थीं।
जेएनयूटीए ने पिछले साल पांच जनवरी को विश्वविद्यालय परिसर में हुई हिंसा के बाद भी साइक्लोप्स के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी।
एसोसिएशन ने प्रशासन से सुरक्षा में चूक की पूरी जिम्मेदारी लेने और पिछले दो साल में हुई घटनाओं पर की गयी कार्रवाई की रिपोर्ट लाने की मांग की।
भाषा
राजकुमार माधव
माधव