Jawahar Lal Nehru: ओडिशा के केंद्रपाड़ा शहर के जानेमाने चिकित्सक गोबिंद चंद्र दास का 96 वर्ष की आयु में शुक्रवार को यहां उनके आवास पर निधन हो गया। डॉक्टर गोबिंद चंद्र दास ओडिशा के केंद्रपाड़ा शहर के रहने वाले थे। दास के परिवार में उनकी पत्नी, दो बेटे और एक बेटी है।
दास ने जनवरी 1964 में तब पूर्व प्रधानमंत्री नेहरू का इलाज किया था जब वह यहां कांग्रेस के 68 वें सत्र को संबोधित करते समय बीमार पड़ गए थे। दास तब ओडिशा के राज्यपाल के निजी चिकित्सक के तौर पर तैनात थे।
सभी कार्यक्रमों को रद्द करने की दी थी सलाह
उन्होंने नेहरू की मेडिकल जांच की थी और उनसे सभी कार्यक्रमों को रद्द करते हुए अगले छह दिन पूर्ण आराम करने की सलाह दी थी, जिसका तत्कालीन प्रधानमंत्री ने पालन किया था । दास के गोबिंद चंद्रदास परिवार में उनकी पत्नी, दो बेटे और एक बेटी है।
बता दें कि पं. नेहरू आजाद भारत के पहले प्रधानमंत्री रहे थे। उन्होंने 27 मई , 1964 को अंतिम सांस ली थी। उस समय उनकी उम्र 74 वर्ष थी। हालांकि आपको बता दें कि उन्होंने वसियत में लिखा था कि जब मेरी मृत्यु हो तो किसी भी प्रकार का अनुष्ठान न कराया जाए। मै अनुष्ठान में विश्वास नहीं रखता। मेरी मृत्यु के बाद ऐसा करना पाखंड होगा। मैं चाहता हूं कि मेरी मृत्यु के बाद मेरा दाह संस्कार कर दिया जाए।