इस टीवी एंकर से हो सकती है गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की शादी, 14-15 मार्च को गोवा में कार्यक्रम!

इस टीवी एंकर से हो सकती है गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की शादी, 14-15 मार्च को गोवा में कार्यक्रम!

Image source: Twitter @SanjanaGanesan & @Jaspritbumrah93

भोपाल: इंडिया क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। जी हां, खबरों के मुताबिक बुमराह टीवी एंकर संजना गणेशन से गोवा में शादी कर सकते हैं। शादी का कार्यक्रम 14-15 मार्च को हो सकता है। हालांकि इस बात की आधिकारि घोषणा अब तक दोनों की तरफ से नहीं की गई है और फिलहाल दोनों ने शादी को लेकर चुप्पी साध रखी है। लेकिन सोशल मीडिया पर इसे लेकर तेजी से खबरें फैल रही हैं।

गोवा में हो सकती है जसप्रीत-संजना की शादी

जानकारी के मुताबिक जसप्रीत बुमराह और संजना गणेसन की शादी गोवा में हो सकती है। बुमराह इसके लिए अपनी मां और बहन के साथ पहले मुंबई जाएंगे। सूत्रों के अनुसार कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण की वजह से बुमराह के परिवार के कुछ लोग ही शादी में शामिल होंगे। इसके अलावा टीम इंडिया के सदस्य भी इंग्लैंड के साथ जारी सीरीज और प्रतिबंधों के चलते शादी में शामिल नहीं हो सकेंगे।

पिछले साल से संजना के साथ लिंक-अप की कहानी

संजना पिछले साल IPL के एक फैन शो का भी हिस्सा थीं। संजना ने कई मौके पर बुमराह का इंटरव्यू भी लिया था। उसी के बाद से बुमराह और टीवी एंकर संजना गणेशन की लिंक-अप की कहानी शुरू हुई।

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password