हाइलाइट्स
-
सरहुल महोत्सव में मधुमक्खियों ने किया हमला
-
दीपू बगीचा में चल रहा था सरहुल महोत्सव
-
हमले में 50 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे
Jashpur News: जशपुर जिले के दीपू बगीचा में सरहुल महोत्सव चल रहा था. महोत्सव में सैकड़ों लोग मौजूद थे. इसी दौरान वहां मधुमक्खियों ने हमला कर दिया. मधुमक्खियों के हमले के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई. मधुमक्खियों ने 50 से ज्यादा लोगों को घायल कर दिया.
घटना के बाद घायल लोगों को जशपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां सभी का उपचार जारी है. बता दें कि इस कार्यक्रम में सीएम विष्णु देव साय (CM Vishnu Dev Sai) भी आने वाले थे. इस घटना के बाद सरहुल महोत्सव (Sarhul Festival) के कार्यक्रम स्थल को बदल दिया गया. जिसे कल्याण आश्रम परिसर में शिफ्ट कर दिया गया है.
हवन के धूंआ के चलते किया हमला
बताया जा रहा है कि गांव के बैगा पेड़ों की पूजा के लिए हवन कर रहे थे. ग्रामीणों ने विधिवत पूजा अर्चना शुरू की तो हवन का धूंआ मधुमक्खियों तक चला गया. धूंआ उपर जाते ही मधुमक्खियों ने लोगों पर हमला कर दिया. इस हमले के बाद मौके पर देखते ही देखते भगदड़ मच गई थी. जिसके बाद घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया.
पूर्व विधायक जगेश्वर राम बेहोश
वहीं इस दौरान पूर्व विधायक जगेश्वर राम (Jageshwar Ram) भी मौके पर मौजूद थे. मधुमक्खियों ने पूर्व विधायक पर हमला कियो तो वे बेहोश हो गये. उनका भी अस्पताल में इलाज जारी है. बताया जा रहा है कि कार्यक्रम स्थल पर अभी भी कई मधुक्खियों के छत्ते हैं. मधुमक्खी दुबारा हमला न करे इसलिए कार्यक्रम स्थल को बदल दिया गया है. कार्यक्रम स्थल को कल्याण आश्रम परिसर में शिफ्ट कर दिया है. वहां सुरक्षा व्यवस्था भी बढ़ा दी गई है.