Jashpur Car Accident: जशपुर हादसे के बाद छत्तीसगढ़ में सियासी बवाल, भाजपा ने सरकार से किए सवाल

Jashpur Car Accident: जशपुर हादसे के बाद छत्तीसगढ़ में सियासी बवाल, भाजपा ने सरकार से किए सवाललJashpur Car Accident: Political ruckus in Chhattisgarh after Jashpur accident, questions from BJP to government

Jashpur Car Accident: जशपुर हादसे के बाद छत्तीसगढ़ में सियासी बवाल, भाजपा ने सरकार से किए सवाल

जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन करने जा रहे लगभग 18 लोगों के एक तेज रफ्तार कार की चपेट में आ जाने पर शुक्रवार को कांग्रेस शासित राज्य के मुख्यमंत्री से सवाल किया कि कार्यक्रम के दौरान वहां पुलिस ने अवरोधक क्यों नहीं लगाये थे। जशपुर जिले के पुलिस अधिकारियों ने शुक्रवार को यहां बताया कि जिले के पत्थलगांव में तेज रफ्तार कार ने दुर्गा प्रतिमा विसर्जन करने जा रहे ग्रामीणों को कुचल दिया।

इस घटना में गौरव अग्रवाल (21) की मौत हो गई है तथा 17 अन्य घायल हो गए हैं। भाजपा आईटी प्रकोष्ठ प्रमुख अमित मालवीय ने सिलसिलेवार ट्वीट कर कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को जशपुर में हुई घटना पर जवाब देना चाहिए। मालवीय ने सवाल किया कि एक तेज रफ्तार कार को हिंदू श्रद्धालुओं के इतने करीब कैसे जाने दे दिया गया। मालवीय ने दावा किया कि हिंदुओं पर हमले की ये सभी घटनाएं राज्य में हो रही है लेकिन बघेल, गांधी भाई-बहन को उत्तर प्रदेश में राजनीतिक जमीन तलाशने में मदद करने में व्यस्त हैं। राज्य पुलिस ने घटना के सिलसिले में वाहन में सवार दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article