Jashpur Accident: जशपुर में फिर सड़क हादसा, कार ने बाइक सवार को रौंदा, एक की मौत,एक घायल

Jashpur Accident: जशपुर में फिर सड़क हादसा, कार ने बाइक सवार को रौंदा, एक की मौत,एक घायलJashpur Accident: Road accident again in Jashpur, car rammed bike rider, one killed, one injured

Jashpur Accident: जशपुर में फिर सड़क हादसा, कार ने बाइक सवार को रौंदा, एक की मौत,एक घायल

जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में सड़क हादसे बढ़ते ही जा रहे हैं अभी दशहरे के दिन धार्मिक जुलूस में हुआ हादसा थमा नहीं था कि अब एक और खबर सामने आ गई है। दरअसल बुधवार की रात जशपुर में एक कार ने बाइक सवार दो लोगों को रौंद दिया है। जिससे एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई वहीं अन्य युवक गंभीर रुप से घायल है। जानकारी के मुताबिक यह घटना बुधवार रात की बताई जा रही है। सामरी गांव में रहने वाले कमल साय और जतरु, बाइक पर सवार होकर अपने गांव की तरफ आ रहे थे। उसी दौरान एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन बाइक सवार दोनों युवकों को कुचलता हुआ वहां से भाग निकला। वहीं इस हादसे में दोनों युवक गंभीर रुप से घायल हो गए जिन्हें ग्रामीणों की मदद से अस्पताल रेफर किया गया। वहीं एक युवक ने अस्पताल पहुंचते ही दम तोड़ जबकि दूसरे युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है।

हालाही में हुआ भीषण हादसा
छत्तीसगढ़ के जशपुर में हालाही में एक बड़ा हादसा हुआ था। जहां दुर्गा प्रतिमा विसर्जन करने जा रहे करीब 17 लोगों को एक तेज रफ्तार कार ने रौंद दिया था, जिससे मौके पर ही एक युवक की मौत हो गई वहीं 16 लोग गंभीर रुप से घायल हुए है। दरअसल कार में भारी मात्रा में गांजा भरा हुआ था। इसी के चलते आरोपी तेज रफ्तार से कार चलाते हुए निकला। एक युवक को भी कार चालक ने रौंद दिया। युवक की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद जिसने भी कार रोकने का प्रयास किया आरोपी ने कुचल दिया। इस हादसे में करीब 16 लोग घायल हुए हैं। गुस्साए लोगों ने कार को पीछे से पत्थर मारे। साथ ही कार को रोकने के बाद उसे आग के हवाले कर दिया। जानकारी के मुताबिक यह हादसा पत्थलगांव के रायगढ़ रोड का बताया जा रहा है। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article