Advertisment

जानना जरूरी है: क्या है नीला आधार कार्ड, जानिए किसके लिए है जरूरी?

जानना जरूरी है: क्या है नीला आधार कार्ड, जानिए किसके लिए है जरूरी? janna zaroori hai: What is blue Aadhar card, know for whom it is necessary? nkp

author-image
Bansal Digital Desk
जानना जरूरी है: क्या है नीला आधार कार्ड, जानिए किसके लिए है जरूरी?

नई दिल्ली। आधार कार्ड (Aadhaar Card) आज के समय में एक अहम दस्तावेज है। आप ज्यादातर सरकारी काम इसके बिना नहीं कर सकते हैं। आधार कार्ड सभी के लिए जरूरी है। चाहे बच्चे हो या बड़े। लेकिन ज्यादातर लोगों को नहीं पता कि छोटे बच्चे, जो पांच साल से छोटे हैं उनके लिए भी आधार कार्ड बनाया जाता है। छोटे बच्चों के लिए 'बाल आधार कार्ड' (Baal aadhaar card) बनाया जाता है। आइए जानते हैं कि क्या यह कार्ड सामान्य कार्ड की तरह है या इसमें कुछ अलग है?

Advertisment

आम कार्ड से अलग होता है ये कार्ड

बतादें कि इस कार्ड को नीला आधार कार्ड भी कहते हैं। कार्ड आम कार्ड की तरह नहीं होता। क्योंकि इसमें बच्चे का बायोमेट्रिक या आयरिश स्केन नहीं किया जाता है। ऐसा इसलिए, क्योंकि छोटे बच्चों में बायोमेट्रिक डेवलप नहीं होते हैं। ऐसे में इसकी जगह पर बच्चे के माता-पिता के दस्तावेज लगाए जाते हैं। हालांकि जब बच्चे 5 वर्ष की उम्र से उपर के हो जाते हैं, तब यह कार्ड अवैध हो जाता है। इसके बाद बच्चे के लिए फिर से नया आधार कार्ड बनवाना पड़ता है और उसमें बायोमेट्रिक अपडेट करवाना पड़ता है।

बाल आधार कार्ड के लिए जरूरी दस्तावेज

1. बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र

2. माता व पिता का आधार कार्ड

3. माता-पिता का मोबाइल नंबर

4. पते का प्रमाण

5. बच्चे की पासपोर्ट साइज

कार्ड के लिए कैसे करें आवेदन?

सबसे पहले आवेदक को UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद होम पेज 'Get AAdhaar' में से 'Book an appointment' पर क्लिक करना होगा। पेज खुलने पर आपको अपना राज्य, जिले व आधार केंद्र का चयन कर अपना appointment बुक करना होगा। इसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर डालकर और ओटीपी दर्ज कर appointment की तारीख बुक करनी होगी।

60 से 90 दिनों के भीतर बच्चे का आधार नंबर प्राप्त हो जाएगा

इसके बाद आपको अपने निकटतम आधार केंद्र पर जाना होगा जहां आपको रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरना होगा। इस फॉर्म में आपको बच्चे का नाम, माता-पिता का आधार नंबर और अन्य जानकारियां देनी होंगी। साथ ही बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र भी जमा करना होगा। एसएमएस से कंफर्मेशन होने के बाद 60 से 90 दिनों के भीतर आपको बच्चे का आधार नंबर प्राप्त हो जाएगा। आप बाल आधार कार्ड को मुफ्त में बनवा सकते हैं।

Advertisment
Aadhar card business news in hindi Janna Zaroori Hai Business Diary Hindi News Business Diary News in Hindi aadhaar card aadhaar card update aadhaar card age update aadhaar card appointment aadhaar card for child aadhaar card for child documents aadhaar card for minor child aadhaar card update for child aadhar card pan card link Baal aadhaar baal aadhaar card baal aadhaar card biometric update baal aadhaar card biometric update age baal aadhaar card minimum age baal aadhaar card update children aadhar card how to change photo in aadhar card how to make aadhar card how to update mobile number in aadhar card reprinted adhar card by uidai uidai website
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें