Advertisment

जानना जरूरी है: इस वजह से बैंक आपको लोन देने से इंकार कर देता है, यहां चेक करें अपना क्रेडिट स्कोर

जानना जरूरी है: इस वजह से बैंक आपको लोन देने से इंकार कर देता है, यहां चेक करें अपना क्रेडिट स्कोर janna zaroori hai: For this reason the bank refuses to give you a loan, check your credit score here nkp

author-image
Bansal Digital Desk
जानना जरूरी है: इस वजह से बैंक आपको लोन देने से इंकार कर देता है, यहां चेक करें अपना क्रेडिट स्कोर

नई दिल्ली। अच्छी खासी सैलरी होने के बावजूद ग्राहकों को बैंक लोने देने से इनकार कर देता है। वजह पूछने पर बैंक बताता है कि आपका सिबिल स्कोर खराब है। इतना ही नहीं बैंक क्रेडिट कार्ड देने से पहले भी ग्राहकों का सिबिल स्कोर देखता है। अगर आपका सिबिल स्टोर अच्छा होगा, तो बैंक आपको लोन देने में नहीं कतराएगा।

Advertisment

बैंक आपका क्रेडिट हिस्ट्री चेक करता है

आप जब बैंक में लोन के लिए अप्लाई करते हैं तो बैंक आपकी क्रेडिट हिस्ट्री चेक करता है। जैसे- आपने पहले कभी लोन लिया है या नहीं, अगर लोन लिया था तो उसका पेमेंट टाइम पर किया या नहीं। बैंक को सिबिल स्कोर के जरिये पता चल जाता है कि आपने पूर्व में कोई गड़बड़ी की है या नहीं। अगर आपने पास्ट में कोई गड़बड़ी की है, तो बैंक आपको लोन देने से इंकार कर देता है।

क्यों खराब होता है सिबिल स्कोर

दरअसल, अक्सर लोग लोन लेकर सही टाइम पर पेमेंट नहीं करते हैं, देर से EMI भरते हैं, क्रेडिट कार्ड का सही समय पर भुगतान नहीं करते हैं। इन सभी चीजों के कारण आपका सिबिल स्कोर खराब होता है। इसके अलावा अगर आप लोने के विषय में बहुत ज्यादा पूछताछ करते हैं, तो भी आपके सिबिल स्कोर पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। क्योंकि आप लोन के लिए जितने बैंक से संपर्क करेंगे सभी बैंक सिबिल स्कोर चेक करेंगे। लगातार सिबिल चेक होने से उसपर निगेटिव असर पड़ता है।

कैसे बढ़ाए क्रेडिट स्कोर

जितना बेहतर आपका क्रेडिट स्कोर होगा। बैंकों की तरफ से आपका लोन मिलने की उतनी ही ज्यादा संभावना रहेगी। इसलिए कोशिश होनी चाहिए कि सिबिल स्कोर 750 से नीचे न हो। इसके अलावा सिबिल स्कोर बढ़िया रहने से कम ब्याज पर लोन मिल जाता है। अगर आप अपना क्रेडिट स्कोर सुधारना चाहते हैं तो भुगतान समय पर करें। होम लोन, ऑटो लोन, पर्सनल लोन और क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल में तालमेल बनाकर रखें। किसी एक तरीके के क्रेडिट पर ज्यादा निर्भरता से आपका स्कोर खराब हो सकता है।

Advertisment

कहां करें पता

आपका क्रेडिट स्कोर कितना है। ये आप आसानी से चंद सेकंड में पता कर सकते हैं। इसमें आप भारतीय स्टेट बैंक की मदद ले सकते हैं। इसके लिए https://homeloans.sbi/getcibil पर जाना होगा। यहां पर पर्सनल डिटेल भरें। पैन नंबर या फिर कोई भी पहचान पत्र डिटेल यहां पर देनी होगी। मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी भी आपको यहां एंटर करनी होगी। जैसे ही आप ये सारी डिटेल देंगे, तो आपको मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा। इस ओटीपी को एंटर करने के बाद आपके सामने आपका क्रेडिट स्कोर दिख जाएगा।

300 से 900 के बीच हो सकता है सिबिल स्कोर

क्रेडिट स्कोर या सिबिल स्कोर 3 अंकों का एक नंबर होता है। यह 300 से 900 के बीच हो सकता है। अगर सिबिल स्कोर 900 के करीब होता है तो उसे सबसे बेहतर माना जाता है। यानी जितना अधिक होगा, उतना बेहतर होगा। इसी आधार पर बैंक तय करता है कि ग्राहक को कितना लोन दिया जाए। करीब 79 फीसदी लोन 750 से अधिक के सिबिल स्कोर को देखकर दिए जाते हैं।

रेटिंग के मायने

अगर किसी ग्राहक का 300 से 550 के बीच सिबिल स्कोर है तो इसके पुअर माना जाता है, और बैंक ऐसे ग्राहकों को सीधे लोन देने से मना कर देता है। अगर सिबिल स्कोर 550 से 650 के बीच है, इसे औसत माना जाता है। ऐसे में बैंक ज्यादा ब्याज दर या फिर लोन देने से मना भी कर सकता है। वहीं अगर 650 से 750 के बीच है तो इस अच्छा माना जाता है और बैंक लोन को कंसीडर कर लेगा। जबकि अगर ग्राहक का सिबिल स्कोर 750-900 के बीच है तो फिर बैंक बिना देरी किए सबसे कम ब्याज दर पर लोन ऑफर कर देगा।

Advertisment

credit card Janna Zaroori Hai bank loan about cibil scores bank loan process credit rating credit ratings how to check cibil score how to increase cibil scores What is cibil score क्रेडिट स्कोर सिबिल रेटिंग सिबिल स्कोर
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें