Advertisment

जानना जरूरी है: 1हजार को 1K लिखा जाता है, 1T को क्यों नहीं? जानिए इसके पीछे की कहानी

author-image
Bansal Digital Desk
जानना जरूरी है: 1हजार को 1K लिखा जाता है, 1T को क्यों नहीं? जानिए इसके पीछे की कहानी

नई दिल्ली। अगर आपसे कहा जाए कि 1 हजार को अंग्रेजी में लिखें तो आप '1 Thousand' लिखेंगे। वहीं इसे शॉर्ट में लिखने को कहा जाए तो आप 1K लिखेंगे। लेकिन क्या कभी आपने सोचा है कि हम ऐसा क्यों करते हैं? हजार के लिए जब हम अंग्रेजी में Thousand का इस्तेमाल करते हैं तो इस हिसाब इसे शॉट में लिखने के लिए 'T'का इस्तेमाल क्यों नहीं करते? चलिए जानते हैं इसके पीछे का रहस्य

Advertisment

यहां से शुरू हुई 'K' की कहानी

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 'K' की कहानी एक ग्रीक वर्ड 'Chilioi' से शुरू हई, जिसका हिंदी में मतलब होता है हजार। पहले ग्रीक भाषा में हजार के लिए इस वर्ड का इस्तेमाल किया जाता था। बाइबल में भी इसका जिक्र है। ग्रीक के बाद Chilioi को फ्रेंच ने अपनाया, वहां इसे किलो 'Kilo' कहा गया। फ्रेंच में हजार को लोग किलो कहने लगे। जहां भी लोगों को हजार से गुणा करना होता था, वहां किलों का इस्तेमाल किया जाने लगा।

किलो को हजार का प्रतीक माना गया

जैसे 1 हजार ग्राम बना किलोग्राम, 1 हजार मीटर बना किलोमीटर, 1 हजार लीटर बना किलोलीटर आदि। यानी किलो को हजार का प्रतीक माना गया। इसी को शॉट करके 1 हजार के लिए 1K, 10 हजार के लिए 10K आदि का इस्तेमाल किया जाने लगा।

latest news knowledge thousand 10 thousand 10K 10T All Correct Chilioi Good Bye k for kilogram K for thousand k in thousand k means Mathematics Ok why k for thousand Why thousand is k Why we use 10K के का मतलब हजार के लिए K
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें