Advertisment

Janna Jaruri Hai: जानें वो 3 आदत जिससे आपको भी हो सकती हैं भूलने की आदत

Janna Jaruri Hai:किसी का नाम या चीजों को रखकर भूल जाना काफी सामान्य समस्या है, हालांकि अगर ये अक्सर होने लगती है तो इस बारे में गंभीरता

author-image
Bansal news
Janna Jaruri Hai: जानें वो 3 आदत जिससे आपको भी हो सकती हैं भूलने की आदत

Janna Jaruri Hai:किसी का नाम या चीजों को रखकर भूल जाना काफी सामान्य समस्या है, हालांकि अगर ये अक्सर होने लगती है तो इस बारे में गंभीरता से ध्यान दिए जाने की आवश्यकता होती है। स्मृति हानि या असामान्य रूप से भूलने की समस्या, कुछ प्रकार की बीमारियों के कारण भी हो सकती है, जिनका समय पर निदान और इलाज किया जाना आवश्यक हो जाता है। आमतौर पर स्मृति हानि थोड़े समय के लिए हो सकती है और फिर ठीक हो जाती है। पर कुछ कारणों से इसके बढ़ने और गंभीर रूप लेने का भी जोखिम हो सकता है।

Advertisment

अक्सर चीजों को भूल जाने की स्थिति के कई कारण हो सकते हैं। जीवनशैली में होने वाली समस्याओं, आहार में गड़बड़ी की स्थिति भी इस जोखिम को बढ़ाने वाली हो सकती है।

आइए जानते हैं इसके क्या कारण हैं? सभी लोगों को इसपर गंभीरता से ध्यान देते रहने की आवश्यकता है।

क्या आपकी नींद होती है पूरी?

अक्सर चीजों को भूल जाने की समस्या, याद करने में होने वाली दिक्कतों की शुरुआत गड़बड़ लाइफस्टाइल के कारण शुरू होती है, जिसका प्रमुख कारण समय पर आपकी नींद पूरी न होना भी हो सकता है।

Advertisment

अच्छी नींद, मस्तिष्क कोशिकाओं के बीच के बाइंड को मजबूत करती है जो आपको लंबे समय तक चीजों को याद रखने में मदद करती है।

वहीं, जब आपका दिमाग नींद की कमी के कारण भटक रहा होता है तो इसके लिए यादों को संग्रहित करना कठिन हो सकता है।

दवाओं का अधिक सेवन

याददाश्त की कमी या अक्सर चीजों को भूलने की समस्या का एक कारण कुछ प्रकार के दवाओं का सेवन करना भी हो सकता है। सामान्यतौर पर नींद की दवाएं आपकी याददाश्त को कमज़ोर कर देती हैं। इस प्रकार की दवाएं मस्तिष्क की उस प्रक्रिया में बाधा उत्पन्न कर सकती हैं जो आपको बेहतर नींद के लिए जरूरी होती है।

Advertisment

डायबिटीज रोगियों को हो सकती है ये दिक्कत ,चीजों को अक्सर भूलने की समस्या उन लोगों में अधिक देखी जाती है जो डायबिटीज के शिकार होते हैं।  वैज्ञानिकों का कहना है कि दवा, व्यायाम और स्वस्थ आहार के साथ मधुमेह को कंट्रोल करके इस स्वास्थ्य जोखिम को कम किया जा सकता है।

धूम्रपान से हो सकती है मस्तिष्क को क्षति

धूम्रपान आपके मस्तिष्क के उन हिस्सों को सिकोड़ देता है जो आपको सोचने और चीजों को याद रखने में मदद करते हैं। यह आपके डिमेंशिया के खतरे को भी बढ़ाता है।

ऐसे में यदि आप धूम्रपान करते हैं तो इसके कारण भी सोचने की शक्ति पर प्रभावित हो सकती है। धूम्रपान से मस्तिष्क को नुकसान पहुंच सकता है और यह आपमें कई प्रकार के न्यूरोलॉजिकल विकारों के जोखिमों को बढ़ाने वाला हो सकता है।

Advertisment

यह भी पढ़ें

Business Idea: 1000 रुपये की लागत से शुरू करें ये धमाकेदार बिजनेस, बन सकते हैं लखपति

NZ vs BAN Test: बांग्लादेश टेस्ट के लिए सेंटनर और रचिन रवींद्र टीम का हिस्सा, जानें पूरी टीम

WhatsApp New Feature: वॉट्सऐप स्टेटस से अब कर सकेंगे कमाई, जानें कैसे कर सकता है कमाई

Ant Vastu Tips: कहां-कौन सी चीटियों का दिखना होता है शुभ, लाल या काली, जानें क्या कहता है वास्तु

Buy Gold Online: धनतेरस पर इस बार घर बैठे ही खरीदें सोने-चांदी का सिक्का, मिनटो में हो जाएगी डिलीवरी

Janna Jaruri Hai, 4 आदत, भूलने की आदत , स्मृति हानि

Janna Jaruri Hai 4 आदत भूलने की आदत स्मृति हानि
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें