कोरबा: जिले में हसदेव बराज के 5 गेट खोले 43 हजार 836 क्यूसेक छोड़ा जा रहा पानी नदी किनारे बस्तियों में घुसा बारिश का पानी राहत और बचाव दल मौके पर मौजूद 12 परिवारों को सामुदायिक भवन में किया शिफ्ट तेज बारिश के चलते हसदेव नदी में भी बाढ़ खरगोन तेज बारिश से नदी का बढ़ा जलस्तर देवपिपल्या गांव के पास नदी में फंसा युवक SDRF की टीम ने रेस्क्यू कर युवक को बचाया करही थाना क्षेत्र के देवपिपल्या गांव का मामला मंदसौर: दो दिन से हो रही तेज बारिश बारिश से शिवना नदी भी उफान पर देर रात शिवना नदी का बढ़ा जलस्तर कलाभाटा डैम के एक गेट 10 फीट पर खुला दो गेट 6-6 फीट तक खोले गए
23 December 2024 Rashifal: सिंह राशि वालों के लिए रोमांच भरा होगा दिन, वृषभ को जीवन में मिलेगी स्थिरता, पढ़ें राशिफल
23 December 2024 Rashifal: 23 दिसंबर 2024 सभी 12 राशियों के लिए नई उम्मीदें और चुनौतियां लेकर आएगा। जहां कुछ...