Janmashtami 2025: ‘राधा कैसे ना जले’ से लेकर ‘वो किसना है’ तक, जन्माष्टमी पर सुनें बॉलीवुड के ये सुपरहिट गाने

Janmashtami Songs: Celebrate Janmashtami with these evergreen Bollywood Krishna songs, जन्माष्टमी 2025 पर सुनें बॉलीवुड के सुपरहिट गाने ‘राधा कैसे ना जले’, ‘यशोमती मैया से बोले नंदलाला’, ‘श्याम तेरी बंसी’, ‘मोहे पनघट पे’ और ‘वो किसना है’।

Janmashtami 2025: ‘राधा कैसे ना जले’ से लेकर ‘वो किसना है’ तक, जन्माष्टमी पर सुनें बॉलीवुड के ये सुपरहिट गाने

Janmashtami 2025: देशभर में आज 16 अगस्त को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। सुबह से ही कृष्ण मंदिर में भक्तों का तांता लगा हुआ है। वहीं जन्माष्टमी के मौके पर मंदिर को सजाया गया। श्री कृष्णा को बांसुरी से संगीत सुनाना काफी पसंद है। उनकी लीलाएं हर भक्त के दिल में बसती हैं और इन्हें गीत-संगीत के बिना अधूरा माना जाता है।

आपको बता दें कि, बॉलीवुड ने भी कृष्ण भक्ति और राधा-कृष्ण की लीलाओं को खूबसूरत गानों के जरिए अमर बना दिया है। जन्माष्टमी के मौके पर सोशल मीडिया पर इन गानों का क्रेज खूब देखने को मिलता है। आइए जानते हैं कुछ ऐसे सुपरहिट गानों के बारे में जो इस दिन की रौनक को और बढ़ा देते हैं।

राधा कैसे न जले (फिल्म लगान-2001)

publive-image

आमिर खान और ग्रेसी सिंह पर फिल्माया गया राधा कैसे ना जले गाना गाना आज भी फैंस का पसंदीदा गाना है। इस गाने को उदित नारायण और आशा भोसले की आवाज ने और खास बना दिया। जन्माष्टमी के मौके कर पर आप यह गीत सुन कर कान्हा और राधा की शरारतों को याद कर सकते हैं।

यशोमती मैया से बोले नंदलाला (सत्यम शिवम सुंदरम - 1978)

publive-image

लता मंगेशकर की जादुई आवाज में गाया गया यह गाना आज भी उतना ही ताजा लगता है जिसका पहले लगता था। पद्मिनी कोल्हापुरी के अभिनय ने इसे और भावुक बना दिया। कृष्ण और मां यशोदा के रिश्ते को खूबसूरती से दर्शाता यह गाना जन्माष्टमी पर हर किसी की जुबां पर होता है।

श्याम तेरी बंसी पुकारे (गीत गाता चल-1975)

publive-image

सचिन और सारिका की मासूम अदाओं से सजा यह गाना आरती मुखर्जी और जसपाल सिंह की आवाज़ में आज भी उतना ही प्यारा लगता है। जन्माष्टमी की शाम इस गाने के बिना अधूरी लगती है।

मोहे पनघट पे (मुगल-ए-आजम 1960)

publive-image

मोहे पनघट पे गाना फिल्म मुगल-ए-आजम का है। जिसमें मधुबाला का क्लासिकल डांस और लता मंगेशकर की आवाज ने इस गाने को अमर बना दिया। इसमें राधा-कृष्ण की छेड़छाड़ और पनघट की मस्ती का अनोखा रंग देखने को मिलता है। आज भी यह गीत जन्माष्टमी की सबसे खूबसूरत धुनों में गिना जाता है।

वो किसना है- किसना: द वॉरियर पोएट (2005)

publive-image

सुभाष घई की फिल्म का यह गाना विवेक ओबेरॉय और एंटोनिया बर्नाथ पर फिल्माया गया है। ईशा श्रावणी के डांस और रहमान के संगीत ने इसे यादगार बना दिया। सोशल मीडिया पर आज भी यह गाना खूब वायरल होता है।

इस जन्माष्टमी पर अगर आप कान्हा की भक्ति में डूबना चाहते हैं, तो इन बॉलीवुड सॉन्ग्स को ज़रूर सुनें। ये न सिर्फ़ दिल को छू लेंगे बल्कि आपको राधा-कृष्ण की लीलाओं की यादों में भी ले जाएंगे।

ये भी पढ़ें :Today News Update: ट्रम्प-पुतिन के बीच 3 घंटे बैठक बेनतीजा, कोई डील नहीं, ट्रंप ने पत्रकारों का नहीं दिया जवाब 

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article