Advertisment

MP के हर शहर में बनेगा बरसाने जैसा गांव: नगरीय निकाय में बनाया जाएगा गीता भवन, CM ने जन्माष्टमी पर किया ये बड़ा ऐलान

janmashtami 2024: MP के हर शहर में बनेगा बरसाने जैसा गांव, नगरीय निकाय में बनाया जाएगा गीता भवन, CM ने जन्माष्टमी पर किया ये बड़ा ऐलान

author-image
Preetam Manjhi
janmashtami-2024

 janmashtami 2024: मध्य प्रदेश के हर ब्लॉक में बरसाना बनाया जाएगा। इसके साथ ही नगरीय निकायों में गीता भवन का निर्माण किया जाएगा। आपको बता दें कि ये ऐलान प्रदेश के मुखिया डॉ. मोहन यादव ने जन्माष्टमी के अवसर पर किया। इसके साथ ही सीएम ने आर्थिक सहायता देने की भी बात की। सीएम ने कहा कि प्रदेश के हर ब्लॉक में एक गांव अब बरसाने के नाम से विख्यात होगा।

Advertisment

प्रदेश के हर ब्लॉक में होगा बरसाना

सीएम मोहन यादव ने कहा कि मथुरा के बरसाने की तरह प्रदेश के हर ब्लॉक के एक गांव को बरसाना नाम दिया जाएगा। इन बरसाना नाम वाले गांवों को आदर्श बनाया जाएगा। यहां पुराने समय की संस्कृति को संजोकर रखा जाएगा। इसके साथ ही हर ब्लॉक में बनाए जाने वाले गीता भवन में विभिन्न प्रकार की चर्चाओं और विचार-विमर्श के लिए होंगे। यहां ज्ञान की चर्चा और साहित्य जैसी अन्य तरह की बातचीत की जाएगी।

एक गांव बनाया जाएगा बरसाना

सीएम यादव ने कहा कि सरकार प्रदेश के हर ब्लॉक में कम से कम एक गांव को बरसाने की तर्ज पर विकसित केरगी, जिसे वृंदावन ग्राम नाम दिया जाएगा। इसके साथ ही इन गांवों के जरिए भगवान श्रीकृष्ण के सिंध्दांतों का प्रचार-प्रसार किया जाएगा।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1827990490257432988

श्रीकृष्ण ने दिखाया धर्म का मार्ग

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि मध्य प्रदेश देश में पहला ऐसा राज्य है, जहां नई शिक्षा नीति लागू की गई है। इस नई नीति के जरिए धार्मिक शिक्षा पर भी जोर दिया गया है। इससे लोगों को सच्चाई के रास्ते पर चलने की प्रेरणा मिलेगी। पाठ्यक्रम में श्रीराम और श्रीकृष्ण के पाठ भी शामिल किए गए हैं। सीएम ने आगे कहा कि भगवान श्रीकृष्ण ने हमें धर्म का मार्ग दिखाया है। उन्होंने कम उम्र में ही शिक्षा का महत्व बताते हुए कर्म पर आधारित शिक्षा का पाठ पढ़ाया। हमारा सनातन धर्म अद्भुत है।

Advertisment

भगवान श्रीकृष्ण के जीवन से लें प्रेरणा

CM यादव ने कहा कि  प्रदेश के सभी लोग जन्माष्टमी का त्योहार बड़े ही उत्साह और खुशी से मनाएं। इसके साथ ही भगवान श्रीकृष्ण के जीवन से प्रेरणा भी लें। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में धार्मिक स्थलों का विकास हो रहा है और नया रूप दिया जा रहा है। इसके साथ ही बेहतर शिक्षा के लिए नई नीति लागू की गई है।

बरसाना गांव होगा विकसित गांव

बरसाना गांव विकसित गांव होगा। यहां कई तरह की चीजें होंगी। यहां खेल के लिए ग्राउंड, स्कूल और गौशालाएं बनाई जाएंगी। इससे रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे। इसके साथ ही संस्कारों को सिखाने के लिए पाठशालाएं भी बनाई जाएंगी। ये बरसाना गांव हर एक तरफ से विकसित और आदर्श पूर्ण होगा। इस गांव मॉडल रूप में विकसित किया जाएगा, जो कि समाज में एक अच्छा उदाहरण पेश करेगा। इसके लिए सरकार धन की सहायता देगी।

किसानों की आय बढ़ाकर की जाएगी दोगुनी

वृंदावन गांव के चयन के लिए जिला स्तर पर कलेक्टर की अध्यक्षता में कमेटी बनाई जाएगी। शहरों में बनने वाले गीता भवन में पुस्तकालय और पार्किंग के साथ कैफेटेरिया होगा। ये गांव ऐसी जगह बनाया जाएगा, जहां लोग पैदल पहुंच सकें। बुजुर्गों, छात्र और सामान्य पाठकों के लिए अलग-अलग रीडिंग रूम होंगे। आपको बता दें कि ऐसे गांव होंगे, जहां 60 फीसदी खेती, गोशाला का संचालन और दुग्ध उत्पादन हो रहा हो। वृंदावन गांवों में दूध का उत्पादन बढ़ाने के साथ किसानों की आय दोगुनी की जाएगी।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें: MP में मूसलाधार बारिश का अलर्ट, इंदिरा सागर डैम के खुले 12 गेट, हलाली और बरगी भी लबालब

hindi news bhopal news madhya pradesh news CM Mohan Yadav सीएम मोहन यादव हिंदी खबर भोपाल खबर मध्य प्रदेश खबर Janmashtami 2024 barsana-like village will be built in every city of mp geeta bhawan will be built in the urban body cm mohan yadav announced जनमाष्टमी 2024 एमपी के हर शहर में बनेगा बरसाना जैसा गांव नगरीय निकाय में बनेगा गीता भवन सीएम मोहन यादव ने की घोषणा
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें