Janmashtami 2023: 6-7 सितंबर, दोनों दिन मनेंगी जन्माष्टमी, किसे कब मनाना चाहिए, क्या कहते हैं पंडित

इस बार जन्माष्टमी का त्योहार दो दिन मनाया जाएगा। किसे ये त्योहार 6 सितंबर को मनाना है और किसे 7 सितंबर को चाहिए जानते हैं क्या कहते हैं पंडित।

Janmashtami 2023: 6-7 सितंबर, दोनों दिन मनेंगी जन्माष्टमी, किसे कब मनाना चाहिए, क्या कहते हैं पंडित

Janmashtami 2023: इस बार अधिकमास की वजह से हर व्रत त्योहार की तिथियां आगे पीछे हो रही हैं। ऐसे में यदि आप भी जन्माष्टमी की तिथि को लेकर कंफ्यूज हैं तो आपको बता दें इस बार जन्माष्टमी का त्योहार दो दिन मनाया जाएगा। ऐसे में किसे ये त्योहार 6 सितंबर को मनाना है और किसे 7 सितंबर को चलिए जानते हैं क्या कहते हैं पंडित।

6 सितंबर को ये लोग मनाएंगे जन्माष्टमी

ज्योतिषाचार्य पंडित रामगोविंद शास्त्री के अनुसार जो स्मार्थ संप्रदाय के लोग हैं वे जन्माष्टमी का त्योहार 6 सितंबर को जन्माष्टमी का त्योहार और व्रत रखेंगे। वो इ​सलिए क्योंकि स्मार्थ संप्रदाय के लोग गृहस्थ जीवन के माने जाते हैं।

चूंकि अष्टमी तिथि 6 सितंबर को दिन के 3:45 से प्रारंभ हो रही है। जो अगले दिन 4:20 दोपहर तक रहेगी। गृहस्थ जीवन वाले रात में 12 बजे मनाते हैं इसलिए ये लोग 6 सितंबर को जन्माष्टमी मनाएंगे।

7 सितंबर को ये लोग मनाएंगे जन्माष्टमी

वैष्णव संप्रदाय के लोगों में उन लोगों को गिना जाता है जो गुरू दीक्षा लेते हैं। यानि इसमें मंदिरों की तिथि के अनुसार जन्माष्टमी मनाई जाती है। ज्योतिषाचार्य पंडित रामगोविंद शास्त्री के अनुसार मंदिरों में जन्माष्टमी का त्योहार (Janmashtami 2023)  7 सितंबर को या अपने अनुसार मनाया जा सकता है।

दोनों ही दिन सही है जन्माष्टमी

ज्योतिषाचार्य के अनुसार 6 और 7 सितंबर दोनों ही दिन जन्माष्टमी (Janmashtami 2023) का त्योहार सही है। इसलिए लोग अपनी सुविधा के अनुसार इसे मना सकते हैं। लेकिन शास्त्र संवत बात की जाए तो 6 सितंबर को स्मार्थ संप्रदाय के और 7 सितंबर को वैष्णव संप्रदाय के लोग जन्माष्टमी का व्रत रखेंगे।

जन्माष्टमी तिथि

जन्माष्टमी तिथि प्रारंभ: 6 सितंबर को शाम 4:15 से

जन्माष्टमी तिथि समाप्ति: 7 सितंबर को सुबह 10:28 तक

यह भी पढ़ें:

Janmashtami 2023: बेहद खास है इस बार की जन्माष्टमी, द्वापर युग में थी जो तिथि वार, नक्षत्र और योग, वहीं बन रहे इस बार

Bhadrapada Month 2023: शुरू हुआ भाद्रपद मास, यहां देखें जन्माष्टमी से लेकर पूरी त्योहारों की लिस्ट

Janmashtami 2023: जन्माष्टमी से शुरू करें ये अचूक संतान प्राप्ति मंत्र, घर में आएंगी खुशियां! ये है करने का तरीका

Stenographer Recruitment: उत्तर प्रदेश में होगी स्टेनोग्राफर के पद पर भर्तियां, इस लिंक से कर सकते हैं आवेदन

RBI UPI New Facility: अब UPI सिस्टम से जुड़ेगें प्री-सेंक्शन्ड लोन, भारतीय रिजर्व बैंक ने ग्राहकों को दी सुविधा

janmasthtami 2023, janmasthtami 2023 date, veshnav sampradaye, smarth sampradaye

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article