Janhvi Kapoor: पूरी हुई 'मिली' की शूटिंग, BTS फोटोज शेयर कर बोलीं- 'इस सफर के लिए शुक्रिया पापा'

Janhvi Kapoor: पूरी हुई 'मिली' की शूटिंग, BTS फोटोज शेयर कर बोलीं- 'इस सफर के लिए शुक्रिया पापा' Janhvi Kapoor: Shooting of 'Mili' completed, shared BTS photos and said - 'Thank you papa for this journey'

Janhvi Kapoor: पूरी हुई 'मिली' की शूटिंग, BTS फोटोज शेयर कर बोलीं- 'इस सफर के लिए शुक्रिया पापा'

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री जाह्नवी कपूर ने ‘मिली’ की शूटिंग पूरी की और पहली बार अपने पिता के साथ काम करने का अनुभव साझा किया। जीवन में संघर्ष वाली इस फिल्म का निर्देशन मथुकुट्टी जेवियर ने किया है और यह 2019 की मलयालम फिल्म ‘हेलन’ की रीमेक है। जेवियर ने मूल फिल्म का निर्देशन भी किया था। अभिनेत्री (24) ने शूटिंग खत्म करने के बाद शुक्रवार रात पहली बार अपने पिता के साथ काम करने के अनुभव के बारे में लिखा।

उन्होंने लिखा, “ ‘मिली’ की शूटिंग पूरी हो गई। पापा के साथ यह मेरी पहली फिल्म है, जिनके बारे में मैंने केवल एक निर्माता के रूप में कहानियां ही सुनी हैं। लेकिन अब मुझे यह समझ आ रहा है कि जब सभी कहते थे कि आप अपनी फिल्म में दिल और आत्मा दोनों देते हैं, तो उसका क्या मतलब होता था।” इंस्टाग्राम पर इस पोस्ट के साथ उन्होंने कई तस्वीरें भी साझा कीं। ‘मिली’ में अभिनेता मनोज पाहवा और सनी कौशल हैं।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article