JCCJ और कांग्रस का हो सकता है विलय: रेणु जोगी ने PCC चीफ को लिखा पत्र, वापसी की इच्छा की जाहिर, दीपक बैज ने क्या कहा?

Janata Congress Chhattisgarh: JCCJ और कांग्रस का हो सकता है विलय, रेणु जोगी ने PCC चीफ को लिखा पत्र, वापसी की इच्छा की जाहिर, दीपक बैज ने क्या कहा?

Janata Congress Chhattisgarh

Janata Congress Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जोगी कांग्रेस) का कांग्रेस में विलय हो सकता है। जेसीसीजे राष्ट्रीय अध्यक्ष रेणु जोगी ने पार्टी के विलय को लेकर दीपक बैज को पत्र लिखा है। कोटा की पूर्व विधायक रेणु जोगी ने कांग्रेस को पत्र लिखकर कांग्रेस परिवार में वापसी की इच्छा जाहिर की है। उन्होंने अपनी पार्टी को कांग्रेस में विलय करने की भी गुजारिश की है। 

बता दें कि कांग्रेस को छोड़ पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी ने जेसीसीजे बनाई थी। जेसीसीजे क्षेत्रीय पार्टी के रूप में काम कर रही थी। कांग्रेस ने पुराने नेताओं को पार्टी में वापसी को लेकर समिति बनाई है। कांग्रेस की समिति के बाद जीसीसीजे के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पत्र लिखा है।

अमित और रेणु जोगी ने किया मतदान

यह भी पढ़ें: पुलिस-नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में 4 बच्चों को लगी गोली: सामान ढो रहे ग्रामीण चपेट में आए, बस्तर के IG ने और क्या बताया?

पीसीसी चीफ दीपक बैज ने क्या कहा?

क्या जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ का कांग्रेस में विलय होने जा रहा है? और क्या कांग्रेस इस वापसी के लिए पूरी तरह तैयार है? इन सवालों का जवाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज ने दिया है। दीपक बैज ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि "अभी तक ऐसी कोई स्थिति नहीं बनी है।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1869396030963556429

अगर परिस्थितियां बनती हैं, तो हम वरिष्ठ नेताओं से इस बारे में बात करेंगे।" उन्होंने यह भी बताया कि उन्हें प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से नेताओं द्वारा कांग्रेस में वापसी के लिए आवेदन मिल रहे हैं। इस पर निर्णय लेने के लिए एक सात सदस्यीय कमेटी बनाई जाएगी, जो इस मुद्दे पर फैसला करेगी।

जोगी कांग्रेस ने उपचुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार का किया था समर्थन

Akash Sharma is Congress candidate for Chhattisgarh Assembly bypoll - The Hindu

यह भी उल्लेखनीय है कि कांग्रेस से सत्ता में आने के बाद जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ और कांग्रेस के बीच संबंधों में निकटता बढ़ी है। हाल ही में रायपुर दक्षिण उपचुनाव में उनकी पार्टी ने कांग्रेस उम्मीदवार आकाश शर्मा को बिना किसी शर्त समर्थन दिया था।

इससे पहले डॉ. चरणदास महंत ने भी अमित और रेणू जोगी से मुलाकात की थी। माना जा रहा है कि नगरीय निकाय चुनाव से पहले दोनों नेताओं की कांग्रेस में वापसी हो सकती है, और उनकी पार्टी का कांग्रेस में विलय भी हो सकता है। हालांकि, इस मुद्दे पर दोनों पक्षों की ओर से अभी तक कोई स्पष्ट बयान नहीं आया है।

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में डॉक्टर ने युवती से किया रेप: पीरियड्स से जुड़ी बीमारी ठीक करने के बहाने किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article