Pawan Kalyan: जनसेना पार्टी के प्रमुख और तेलुगु एक्टर पवन कल्याण को पीएम नरेंद्र मोदी ने आंधी बताया। पुराने संसद भवन में NDA के घटक दलों की बैठक में पीएम ने ये बात कही। उस वक्त पवन कल्याण मंच पर ही बैठे थे। पीएम ने कहा कि यहां जो दिख रहा है न पवन, वो पवन नहीं आंधी है। बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के लिए आंध्र प्रदेश में TDP और जनसेना से समझौता किया था।
Big Big Fan of Pawan Kalyan!
pic.twitter.com/LkuIdGSEEF— Gems of Politics (@GemsOf_Politics) June 7, 2024
पीथमपुर से विधायक बने पवन कल्याण
आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव में पवन कल्याण पीथमपुरम से विधायक बने हैं। उन्होंने YSRC की वंगा गीता विश्वनाथ को 70 हजार से ज्यादा वोट से हराया।
चिरंजीवी के भाई हैं पवन कल्याण
An emotionally charged welcome to my dear brother A Real life ‘Power Star’!!
A Hero’s Homecoming ! 💐
God bless!! 🙏 @PawanKalyan pic.twitter.com/B9zgQPQyP5
— Chiranjeevi Konidela (@KChiruTweets) June 6, 2024
ये खबर भी पढ़ें: MP BJP की इस रणनीति से कांग्रेस के खिलाफ गया ये संदेश, मतदाताओं ने शून्य पर ला दिया पार्टी का ग्राफ
बीजेपी का TDP और जनसेना से गठबंधन
आंध्र प्रदेश में लोकसभा की 25 सीटें हैं। इस लोकसभा और विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने तेलुगु देशम पार्टी और जनसेना से समझौता किया था। बीजेपी ने 6 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ा। टीडीपी ने 17 और जनसेना ने 2 सीटों पर चुनाव लड़ा। बीजेपी ने 3, टीडीपी ने 16 और जनसेना ने 2 सीटें जीतीं। वहीं आंध्र प्रदेश के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 8, जनसेना ने 21 और टीडीपी ने 135 सीटों पर जीत दर्ज की।