Tikamgarh News: दो घंटे बाद पहुंची Janani Express, सड़क पर हुई डिलीवरी, महिला ने क्यों कहा- मोदी से करेंगे शिकायत

Tikamgarh News: ड्राइवर दो घंटे तक टालता रहा, इस बीच सड़क पर ही प्रसूता की डिलीवरी हो गई, जननी एक्‍सप्रेस के चालक की सेवा समाप्‍त कर दी है।

Tikamgarh News: दो घंटे बाद पहुंची Janani Express, सड़क पर हुई डिलीवरी, महिला ने क्यों कहा- मोदी से करेंगे शिकायत

   हाइलाइट्स

  • 20 मिनट के रास्‍ते पर दो घंटे में पहुंची एंबुलेंस
  • गांव की महिलाओं ने सड़क कराई डिलीवरी
  • जांच के बाद एंबुलेंस चालक की सेवा समाप्‍त

रिपोर्ट- अब्दुल तारिक

टीकमगढ़। Tikamgarh News: एक काल पर तुरंत मौके पर पहुंचने वाली जननी एक्‍सप्रेस टीकमगढ़ के एक गांव में प्रसूता को लेने दो घंटे की देरी से पहुंची।

जननी एक्‍सप्रेस का इंतजार करते-करते प्रसूता प्रसव पीड़ा से तड़पती रही, लेकिन एंबुलेंस नहीं पहुंची।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1771187000990712212?s=20

एंबुलेंस के इंतजार में प्रसूता (Tikamgarh News) की डिलीवरी सड़क पर ही हो गई।  इस मामले को बंसल न्‍यूज ने प्रमुखता से उठाया था।

जांच के बाद जननी एक्‍सप्रेस के चालक पर कार्रवाई की गई है।

जानकारी के अनुसार 20 मार्च को टीकमगढ़ के नन्हीं टेहरी गांव निवासी महिला सीमा रैकवार को प्रसव पीड़ा हुई।

इस पर 108 नंबर पर कॉल कर जननी एक्‍सप्रेस को बुलाया। जननी एक्‍सप्रेस के इंतजार में प्रसूता तड़पती रही, लेकिन समय पर एंबुलेंस नहीं पहुंची।

इसमें जननी के चालक की लापरवाही सामने आई है। चालक पर कार्रवाई की गई है।

   रास्‍ते में एक घंटे तक तड़पती रही

Tikamgarh News-seema raikwar

प्रसूता (Tikamgarh News) सीमा रैकवार ने बताया कि प्रसव पीड़ा होने पर सुबह 7 बजे के बाद एंबुलेंस को फोन कर दिया था।

रास्‍ते में जब ज्‍यादा दर्द होने लगा तो मैं अस्‍पताल तक नहीं पहुंच सकी। रास्‍ते पर ही डिलीवरी कराई गई। सरकार के द्वारा दी जा रही सुविधाओं का समय पर लाभ नहीं मिल पा रहा है।

   महिलाओं ने कराई डिलीवरी

प्रसूता (Tikamgarh News) को जब ज्‍यादा प्रसव पीड़ा होने लगी तो गांव की ही महिलाओं को बुलाया गया।

इसके साथ ही प्रसव पीड़ा से तड़प रही महिला को हाथों में उठाकर स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र बुडेरा ले जाने लगे। तभी कच्‍चे रास्‍ते पर ही प्रसूता का प्रसव कराया गया।

गांव की महिलाओं ने प्रसव के दौरान प्रसूता को संभाला।

   चालक का ठीक नहीं था रवैया

महिला की डिलीवरी (Tikamgarh News) होने के 2 घंटे बाद जब जननी एक्‍सप्रेस पहुंची तो परिजनों ने इसका कारण पूछा। इस पर एंबुलेंस चालक का रवैया ठीक नहीं था।

इसके बाद परिजनों ने इसकी शिकायत की। इसकी जांच कर जिला प्रभारी 108 एंबुलेंस  के द्वारा कार्रवाई की गई।

   20 मिनट का रास्‍ता 2 घंटे लगे: सुदेश

Tikamgarh News-sudesh raikwar

प्रसूता (Tikamgarh News) के पति सुदेश रैकवार का कहना है कि पत्‍नी को प्रसव पीड़ा होने के बाद उन्‍होंने सुबह 8 बजे से पहले फोन लगा दिया था।

इसके बाद उसका इंतजार करते रहे। बार-बार फोन लगाने के बाद भी वह दो घंटे बाद यानी 10 बजे के बाद आया। इस बीच वह हर बार यही कहता रहा कि आ रहा हूं।

पत्‍नी का जब ज्‍यादा दर्द बढ़ा तो हम पैदल ही गांव की महिलाओं व घर के लोगों के साथ लेकर चल दिए। पत्‍नी की रास्‍ते में ही डिलीवरी हो गई।

जननी एक्‍सप्रेस के ड्राइवर ने 20 मिनट के रास्‍ते पर दो घंटे लगा दिए, जब पूछा तो वह बहस करने लगा।

   मोदी से करेंगे शिकायत

प्रसूता (Tikamgarh News) के परिजनों ने जब जननी एक्‍सप्रेस के चालक से पूछा कि वह लेट क्‍यों आए, यदि समय पर नहीं आ पा रहे थे तो बता देते।

हम हमारी दूसरी व्‍यवस्‍था से समय पर अस्‍पताल पहुंच जाते, लेकिन आपने बताया ही नहीं कि लेट हो जाऊंगा। सरकार इतनी सुविधाएं दे रही है और इसका लाभ जनता को नहीं मिल रहा है तो क्‍या फायदा।

इस लापरवाही की शिकायत मोदी से करेंगे और कहेंगे कि प्रधानमंत्री जी आपके द्वारा दी जा रही सुविधा का लाभ कर्मचारियों की लापरवाही की वजह से जनता को नहीं मिल पा रहा है।

   जांच में सही पाई गई शिकायत

Tikamgarh News-vivek dube

जिला एंबुलेंस प्रभारी विवेक दुबे  का कहना है कि जननी एक्‍सप्रेस के दो घंटे लेट पहुंचने की शिकायत मिली थी। इस शिकायत की जांच की गई। जांच में जननी एक्‍सप्रेस के चालक की लापरवाही सामने आई है।

चालक पर कार्रवाई करते हुए सेवा समाप्‍त कर दी गई है। हमारा प्रयास है कि सभी को जननी की बेहतर सुविधा मिले। हर मरीज तक समय पर एंबुलेंस पहुंचाने का प्रयास किया जाता है।

ये खबर भी पढ़ें: March Holiday 2024: कल से लगातार तीन दिन बंद रहेंगे Bank, Holi पर अटक न जाएं काम, देखें पूरी लिस्ट

   चालक की सेवा समाप्‍त

जननी एक्‍सप्रेस के समय पर नहीं पहुंचने से प्रसूता (Tikamgarh News) की डिलीवरी सड़क पर ही हो गई। इसको लेकर परिजनों ने शिकायत की। परिजनों का कहना था कि महिला की जननी के भरोसे जान भी जा सकती थी।

उक्‍त मामले की शिकायत के बाद इसकी जांच की गई। जांच में जननी एक्‍सप्रेस के चालक की लापरवाही सामने आई है। इस पर जिला एंबुलेंस प्रभारी विवेक दुबे ने 108 एंबुलेंस के चालक की सेवाएं समाप्‍त कर दी है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article