Jan Vishwas Rally: ‘हिंदू नहीं हैं मोदी’ लालू यादव ने ऐसा क्यों कहा, बीजेपी ने किया पलटवार

Jan Vishwas Rally: लालू यादव ने रैली में पीएम मोदी पर निशाना साधा है. लालू यादव ने कहा कि वह (पीएम नरेंद्र मोदी) हिंदू नहीं हैं.

Jan Vishwas Rally: ‘हिंदू नहीं हैं मोदी’ लालू यादव ने ऐसा क्यों कहा, बीजेपी ने किया पलटवार

   हाइलाइट्स

  • मोदी हिंदू नहीं हैं जन विश्वास रैली में बोले लालू यादव
  • 'नीतीश को महागठबंधन में शामिल करके हमसे गलती हुई'
  • गाय का चारा खाने वाले लालू यादव कुछ भी बोल रहे: बीजेपी सांसद

Jan Vishwas Rally:बिहार की राजधानी पटना में विपक्षी दलों की जन विश्वास रैली में राहुल गांधीं, तेजस्वी यादव, अखिलेश यादव , लालू  यादव शामिल हुए. यह रैली गांधी मैदान में आयोजित की गई. इस दौरान आरजेडी के नेता लालू यादव ने भाषण के दौरान पीएम मोदी को लेकर बड़ी बात कह दी. लालू यादव ने अपने भाषण में कहा कि मोदी हिंदू नहीं हैं. इसके साथ ही उन्होंने पीएम मोदी पर देशभर में हिंसा फैलाने का भी आरोप लगाया.

   हिंदू संस्कारों का दिया हवाला

दरअसल हिंदू संस्कारों में माता-पिता और अपने सगे संबंधियों की मृत्यु होने पर बाल देने (दाड़ी बाल कटाने की मुंडवाने) की परंपरा है. इसी परंपरा का हवाला देते हुए लालू यादव ने रैली (Jan Vishwas Rally) में पीएम मोदी पर निशाना साधा है. लालू यादव ने कहा कि वह (पीएम नरेंद्र मोदी) हिंदू नहीं हैं, अपनी मां की मौत पर बाल नहीं छिलवाए. लालू यादव ने आगे कहा कि हिंदू धर्म में किसी की मां की मौत होती है तो बेटा दाड़ी बाल छिलवाता है. तुम (पीएम मोदी) क्यों नहीं छिलवाए.?

— युवा राजद (@yuva_rajad) March 3, 2024


   नीतीश कुमार पर साधा निशाना 

जन विश्वास रैली के दौरान पहले तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार ने कहा कि मोदी जी मजबूत गारंटी की बात करते हैं. तो हमारे तो उनसे कहना है कि – अरे ! मोदी जी जरा हमारे चाचा (नीतीश) की गारंटी लेकर दिखाओ. इसके बाद लालू यादव ने नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा कि 2017 में नीतीश जब महागठबंधन से एनडीए में गए थे तो नीतीश को हमने गाली नहीं दी. हमने कहा था पलटूराम है, इसके बाद हमने उनको दोबारा महागठबंधन में लिया यही हमारी गलती थी.

   बीजेपी ने किया पलटवार

बीजेपी सांसद भीम सिंह ने लालू यादव के बयान पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि लालू अपने घर की स्थिति नहीं देख रहे और पीएम को लेकर कुछ पर कुछ बोल रहे हैं. नरेंद्र मोदी अति पिछड़ा का बेटा होकर देश के प्रधानमंत्री बने हैं, इसीलिए लालू यादव के पेट में दर्द हो रहा है. लालू यादव तो खुद गाय का चारा खाने वाले हैं. इसलिए कुछ भी बोल रहे हैं. पीएम पर निजी हमला करना अशोभनीय है. 
   यह भी पढ़ें: CM Mohan Yadav IN UP: यूपी में यादव वोट बैंक पर बीजेपी की नजर, यादव महाकुंभ में सीएम मोहन यादव बोले ‘एमपी-यूपी भाई-भाई’

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article