नई दिल्ली। अगर आपका भी किसी भी अकाउंट में जनधन खाता है तो आप भी घर बैठे बहुत ही आसानी से अपने अकाउंट का बैलेंस चेक कर सकते हैं, यह काम आपका सिर्फ एक मिस्ड कॉल पर ही बन जाएगा। हालांकि इस सुविधा का लाभ लेने से पहले आपको अपना अकाउंट आधार से लिंक करना होगा। चलिए जानते हैं इस प्रोसेस के बारे में
ग्राहकों को मिलती हैं कई सुविधाएं
बता दें कि प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत ग्राहकों को कई सुविधाएं मिलती हैं। यह बैंक खाता जीरो बैलेंस बचत खाता होता है। इसके अलावा इसमें ओवरड्राफ्ट और रूपे कार्ड समेत कई खास सुविधाएं मिलती है।
1. एसबीआई (SBI) ग्राहक इस तहर करें पता
अगर आपका भी एसबीआई में जनधन खाता है तो आप एक कॉल में जनधन खाते का बैलेंस जान सकते हैं। एसबीआई ग्राहकों को 18004253800 या 1800112211 पर कॉल करना होगा, इसके बाद उन्हें भाषा को सलेक्ट करना होगा। वहीं बैलेंस और लास्ट पांच टांजेक्शन जानने के लिए यूजर्स को अपने मोबाइल पर “1” दबाना होगा।
2. बैंक ऑफ इंडिया (Bank of India)
बैंक ऑफ इंडिया जनधन खाते का बैलेंस जानने के लिए 09015135135 पर मिस कॉल कर सकते हैं।
3. HDFC बैंक
आपका भी खाता अगर एचडीएफसी बैंक में है तो टोल फ्री नंबर 18002703333 पर कॉल करके बैलेंस जान सकते हैं इसके अलावा ग्राहक इस 18002703355, नंबर के जरिए मिनी स्टेटमेंट भी नाल सकते हैं।
4. पीएनबी बैंक
पंजाब नेशनल बैंक में जनधन खाता रखने वाले जिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 18001802223 या 01202303090 पर मिस कॉल करके बैलेंस की जानकारी ले सकते हैं।
5. ICICI बैंक
आईसीआईसीआई बैंक के ग्राहक 9594612612 पर मिस्ड कॉल देकर जनधन खाते का बैलेंस जान सकते हैं। इसके अलावा इस 9215676766नंबर पर ‘IBAL’ लिखकर भेजने से भी ग्राहक अकाउंट बैलेंस की जानकारी पा सकते हैं।
PFMS पोर्टल के जरिए चेक करें बैलेंस
इसके अलावा ग्राहक PFMS पोर्टल के जरिए बैलेंस चेक कर सकते हैं। सबसे पहले https://pfms.nic.in/NewDefaultHome.aspx# लिंक पर जाना होगा। यहां ‘Know Your Payment’ पर क्लिक करें और अपना अकाउंट नंबर भरें। आपको दो बार अकाउंट नंबर डालना है और फिर कैप्चा कोड भरना है। अब आपके खाते का बैलेंस आपके सामने आ जाएगा।