Advertisment

TAJ Hotel : इस अपमान का बदला लेने के लिए टाटा ने बनाई थी ताज होटल , जानिए

TAJ Hotel : इस अपमान का बदला लेने के लिए टाटा ने बनाई थी ताज होटल , जानिए Jamsetji Tata built Hotel Taj to avenge an insult to Indians vkj

author-image
deepak
TAJ Hotel : इस अपमान का बदला लेने के लिए टाटा ने बनाई थी ताज होटल , जानिए

TAJ Hotel : भारत में ऐसी कई पांच सितारा से लेकर 7 सितारा लग्जरी होटल है, जिनका किराया काफी महंगा हैं। इन होटलों में यात्रियों की सुविधा अनुसार कई प्रकार की सुविधाएं दी जाती है। इन्हीं होटलों में से एक है होटल ताज (TAJ Hotel) , जिसे टाटा ग्रुप यानी जमशेदजी टाटा ने बनाई थी। जमशेदजी टाटा (Jamsetji Tata) ने होटल ताज सबसे पहले मुंबई में बनाई थी। यह वही होटल में जिस पर 24/11 में आतंकी हमला हुआ था।

Advertisment

खतरे में डॉलर, भारत ला रहा ब्रिक्स करेंसी, जानिए क्या है ब्रिक्स करेंसी

भारतीयों के अपमान का बदला लेने बनी होटल ताज

होटल ताज (TAJ Hotel) के बारे में तो सभी को पता है, लेकिन क्या आपको बता है कि जमशेदजी टाटा (Jamsetji Tata) जैसे इतने बड़े बिजनेस मेन को होटल का व्यापार करने की क्या जरूरत हुई? दरअसल, होटल ताज (TAJ Hotel) एक अपमान का बदला लेने के लिए बनाई गई थी। ब्रिटेन में भारतीयों के साथ हुए र्दुव्यवहार के चलते जमशेदजी टाटा (Jamsetji Tata) ने होटल ताज (TAJ Hotel) की नींव रखी थी।

Rhythm Chanana ने मचाया तहलका, भारत में छोटे कपड़ों पर क्या कहता है कानून

Advertisment

क्या था वो अपमान?

खबरों के अनुसार ब्रिटेन के फोर व्हाइट ओनली होटल में जब जमशेदजी टाटा (Jamsetji Tata) दाखिल हो रहे थे तो उसी दौरान उन्हें होटल के मैनेजर ने रोक दिया था। जब उन्होंने इसका कारण पूछा तो मैनेजर ने अपने जबाव में कहा की होटल में भारतीयों को अंदर आने की इजाजत नहीं है। जमशेदजी टाटा (Jamsetji Tata) को मैनेजर के ये शब्द चुभ गए। टाटा को यह अपमान अपना नहीं बल्कि सभी भारतीयों का लगा।

दुनिया में भारत का यह शहर पूरी तरह से है शाकाहारी

1903 में रखी होटल ताज की नींव

ब्रिटेन में हुए इस अपमान का बदला लेने के लिए जमशेदजी टाटा (Jamsetji Tata) ने साल 1903 में होटल (TAJ Hotel) का निर्माण कराया। जिसे होटल ताज के नाम से जाना जाता है। आज के समय में होटल ताज (TAJ Hotel) भारत का सबसे बड़ा ब्रांड है। होटल ताज में हर कोई रूकने की चाहत रखता है। दुनियाभर से भारत आने वाले अधिक्तर विदेशी भी होटल ताज (TAJ Hotel) में ही रूकना पसंद करते है।

खतरे में डॉलर, भारत ला रहा ब्रिक्स करेंसी, जानिए क्या है ब्रिक्स करेंसी

Advertisment

टाटा को विदेशी मित्र ने किया था आमंत्रित

बताया जाता है कि जमशेदजी टाटा (Jamsetji Tata) को उनके एक विदेशी मित्र ने उन्हें आमंत्रित किया था।, लेकिन उस होटल में उनको अंदर जाने की इजाजत नहीं दी बल्कि उनके विदेशी मित्र को ही जाने की इजाजत दी थी। इसी अपमान का बदला लेने के लिए जमेशद जी (Jamsetji Tata) ब्रिटेन से भारत लौटकर आए और ताज होटल (TAJ Hotel) की नींव रखी। टाटा ने सबसे पहले होटल ताज की नींब गेटवे ऑफ इंडिया के सामने रखी। उस समय सिंगल रूम का किराया करीब 10 रूपये हुआ करता था।

Rhythm Chanana ने मचाया तहलका, भारत में छोटे कपड़ों पर क्या कहता है कानून

अस्पताल में बदला गया था होटल

बहुत ही कम लोगों को पता है कि ताज होटल (TAJ Hotel) को एक बार अस्पताल में बदला गया था। जी हां बताया जाता है कि पहले विश्व युद्ध के दौरान ताज होटल को अस्पताल में तब्दील कर दिया गया था।

Advertisment

दुनिया में भारत का यह शहर पूरी तरह से है शाकाहारी

Taj Hotel success story Tata Brand Story Jamsetji Tata biography hotel taj by jamsetji tata Hotel Taj how taj hotel founded jamshedji tata taj hotel jamshedji tata taj hotel story mumbai taj hotel story of taj hotel in hindi taj hotel history taj hotel mumbai Taj Mahal Hotel
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें