Jamnagar Big Accident Bigbreaking: इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर आज मुहर्रम पर्व के दौरान गुजरात के जामनगर में बड़ा हादसा हो गया जिसकी चपेट में आने से 2 लोगों ने दम तोड़ दिया वहीं पर अन्य का इलाज चल रहा है।
जानें कैस हुआ हादसा
आपको बताते चलें कि, यह हादसा बीते दिन सोमवार रात 11 बजे का बताया जा रहा है जहां पर जब जुलूस शहर के धारानगर मोहल्ले से गुजर रहा था उसी दौरान एक छोटी प्रतिकृति ताजिया के बिजली के तार से छू जाने के बाद उसमें करंट आ गया, जिसकी चपेट में 12 लोग आ गए. उन्होंने बताया कि ताजिया के तार को छूते ही उसके सिरे से एक चिंगारी निकलती दिखाई दी. ताजिया के संपर्क में आए लोगों को बिजली का झटका लगा. सभी 12 लोगों को एक सरकारी अस्पताल ले जाया गया। जहां पर 2 की मौत होने के साथ घायलों का इलाज जारी है।
जानें मुहर्रम के बारे में
नए साल की शुरुआत और इस्लामिक साल का पहला महीना है. यह सबसे शुभ महीनों में से एक है और मुसलमानों के बीच इसका बहुत महत्व है. इस्लामिक मान्यताओं के अनुसार मुहर्रम के महीने के दौरान, कर्बला की जंग हुई थी जिसमें हज़रत इमाम हुसैन को 10वीं मुहर्रम में शहीद कर दिया गया था। इससे मातमी पर्व कहा जाता है।