Jammukashmir Target Killing: आतंकियों ने सब इंस्पेक्टर को बनाया निशाना, गोलियो से किया छलनी

Jammukashmir Target Killing: इस वक्त की बड़ी खबर जम्मू कश्मीर के दक्षिणी इलाके से सामने आई है जहां पर पुलवामा जिले के पंपोर इलाके में एक पुलिस इंस्पेक्टर का शव बरामद हुआ है जिन्हे आतंकियों ने गोलियो से भूनते हुए मौत के घाट उतारा है।
जानें क्या है खबर
आपको बताते चलें कि, यह घटना पुलवामा जिले के पंपोर इलाके से सामने आई है जहां पर रहस्यमय परिस्थितियों में एक पुलिस सब इंस्पेक्टर को मौत के घाट उतारा गया है। इस मामले में उनकी पहचान फारूक अहमद मीर (50) के नाम से की गई है। वे पंपोरा के लेठपेरा में 23 बटालियन IRP में तैनात थे। उनके परिवार में पिता, पत्नी और तीन बच्चे हैं। इनमें दो बेटियां और एक बेटा शामिल हैं। बताया गया कि, वे अपने घर से निकलकर खेतों की ओर जा रहे थे उसी दौरान पहले से छिपे आतंकियों ने निशाना बनाया है।
जांच जारी है
आपको बताते चलें कि, इस घटना के बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। वही पर इस घटना को किसने अंजाम दिया इसका पता लगाया जा रहा है। बता दें कि, जम्मू कश्मीर में लगातार टारगेट किलिग की घटनाए हो रही है।
0 Comments