JammuKashmir Landslide: अचानक टूटकर नदी में जा गिरा बड़ा हिस्सा, पर्यटकों की फंसी गाड़ी

जम्मू-कश्मीर: JammuKashmir Landslide इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर उधमपुर ज़िले के समरोली इलाके में जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग-44 का एक बड़ा हिस्सा भूस्खलन के चलते टूटकर तवी नदी में गिरा। जिसमें बड़ा हादसा टला है।
पर्यटकों की फंसी गाड़ी
आपको बताते चलें कि, एक पर्यटक ने बताया, “गाड़ी में बच्चे हैं जिनको परेशानी हो रही है। प्रशासन पहले ही बता दे। हम न आगे जा सकते हैं न पीछे जा सकते हैं।”
जम्मू-कश्मीर: उधमपुर ज़िले के समरोली इलाके में जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग-44 का एक बड़ा हिस्सा भूस्खलन के चलते टूटकर तवी नदी में गिरा।
एक पर्यटक ने बताया, “गाड़ी में बच्चे हैं जिनको परेशानी हो रही है। प्रशासन पहले ही बता दे। हम न आगे जा सकते हैं न पीछे जा सकते हैं।” pic.twitter.com/pVw6YuLe4d
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 22, 2022
DSP ट्रैफिक पुलिस ने दी जानकारी
आपको बताते चलें कि, जम्मू-कश्मीर के DSP ट्रैफिक हिम्मत सिंह ने कहा कि, भूस्खलन के चलते राष्ट्रीय राजमार्ग-44 का करीब 80-100 मीटर का हिस्सा टूट गया है। अगर बारिश नहीं हुई तो इसे साफ करने में कम से कम 2 दिन का समय लगेगा। जो भी पर्यटक या स्थानीय लोग इस रस्ते को इस्तेमाल करते हैं वे अभी इधर न आएं
0 Comments