जम्मू-कश्मीर। Jammukashmir Encounter इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर कुपवाड़ा में आज रविवार को आतंकियों पर नजर रखने के लिए एक बार फिर कुपवाड़ा में सेना और पुलिस की तरफ से ज्वाइंट ऑपरेशन जारी जिसमें अब तक की कार्रवाई में 2 आतंकी मारे गए।
पुलिस महानिरीक्षक ने दी जानकारी
इस खबर को लेकर पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने बताया कि इस मुठभेड़ में अब तक 2 आतंकी ढेर हो गए हैं। इसमें से एक की पहचान पाकिस्तानी आतंकी के रूप में हुई है, जो आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा था। अभी सुरक्षाबलों ने इलाके में 2-3 आतंकियों को घेर रखा है। इसके अलावा अन्य इलाके कुलगाम दमहाल हांजी पोरा इलाके में भी सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है जहां पर एक आतंकी के सक्रिय होने की जानकारी मिली है।
आज सुबह कुपवाड़ा पुलिस और आर्मी 28R ने मिल कर लोलाब घाटी में एक ऑपरेशन शुरू किया था। ऑपरेशन अभी भी जारी है। इस ऑपरेशन में एक पाकिस्तानी आतंकवादी मारा गया है और 2 से 3 पाकिस्तानी आंतकी छिपे होने की संभावना है। हम ऑपरेशन को मॉनिटर कर रहे हैं: विजय कुमार, आईजीपी कश्मीर pic.twitter.com/81zPpDikEl
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 19, 2022
सब इंस्पेक्टर को उतारा था मौत के घाट
आपको बताते चलें कि, बीते दिन शुक्रवार को दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के पंपोर इलाके में एक सब इंस्पेक्टर की हत्या करने का मामला सामने आया था जिसके बाद मौके से 2 पिस्टल कारतूस भी मिले। घटना के बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया था।