JammuKashmir Encounter: पुलिस को बड़ी सफलता, मुठभेड़ के दो आतंकियों ने किया सरेंडर

श्रीनगर। JammuKashmir Encounter जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में बुधवार को मुठभेड़ के दौरान दो स्थानीय आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस अधिकारी ने दी जानकारी
पुलिस अधिकारी ने बताया कि, मुठभेड़ दक्षिण कश्मीर के हादीगाम इलाके में मंगलवार रात शुरू हुई थी। हालांकि, आतंकवादियों ने अपने माता-पिता और पुलिस की अपील पर सुरक्षाबलों के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया। कश्मीर क्षेत्र की पुलिस ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर लिखा, ‘‘मुठभेड़ के दौरान दो स्थानीय आतंकवादियों ने अपने माता-पिता और पुलिस की अपील पर आत्मसमर्पण कर दिया। उनके पास से कुछ संवेदनशील सामग्री, हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए हैं।
कुलगाम के हादीगाम इलाके में मुठभेड़ शुरू हो गई है। पुलिस और सुरक्षा बल मौके पर है। आधिक जानकारी की प्रतीक्षा है: जम्मू-कश्मीर पुलिस
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 5, 2022
0 Comments