जम्मू में एक दिन में 50.1 मिमि बारिश दर्ज की गई

जम्मू, छह जनवरी (भाषा) जम्मू-कश्मीर के जम्मू में पिछले तीन दिन से हो रही मूसलाधार बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। बुधवार को शहर में 24 घंटे में 50.1 मिमि बारिश हुई।
मौसम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि बुधवार सुबह बारिश रूक गई जिससे लोगों को राहत मिली।
विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि जम्मू में बीते 24 घंटे में 50.1 मिमि बारिश हुई। यह जनवरी के महीने में दो दशक में दूसरी सबसे ज्यादा वर्षा है। इससे पहले 13 जनवरी 2020 को 81.4 मिमि बारिश हुई थी जो अबतक सबसे ज्यादा है।
उन्होंने बताया कि शहर में 26 जनवरी 2017 को 47.7 मिमि बारिश दर्ज की गई थी।
प्रवक्ता ने बताया कि शहर का न्यूनतम तापमान 12.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 4.7 डिग्री सेल्सियस अधिक है।
भारी बारिश से तवी नदी उफान पर आ गई है लेकिन अभी यह खतरे के निशान से नीचे बह रही है।
प्रवक्ता ने बताया कि जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग के निकट स्थित बनिहाल शहर जम्मू क्षेत्र का सबसे सर्द इलाका रहा जहां न्यूनतम तापमान 0.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया। शहर में 80.4 मिमि बारिश दर्ज की गई है।
भाषा
नोमान शाहिद
शाहिद