Jammu-Kashmir Violence: आज देशभर में जहां पर ईद-उल-फितर का पर्व मनाया जा रहा है वहीं पर इस बीच विवाद और हिंसा की खबरें भी सामने आ रही है जहां पर आज दक्षिणी जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में भी विवाद की स्थिति पनपी है जहां पर पथराव की स्थिति बनी है।
जानें क्या है पूरी खबर
आपको बताते चलें कि, आज ईद-उल-फितर की नमाज के बाद जहां पर जमकर पत्थरबाजी हुई वहीं पर प्रदर्शनकारियों ने सुरक्षाबलों पर पत्थर भेजे। इसके अलावा कुछ असमाजिक तत्वों ने आजाद कश्मीर के नारे लगाए। बताते चलें कि, इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कुछ लोग पत्थरबाजी करते नजर आ रहे है।फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है और इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी है।
जोधपुर में भी उठा विवाद
आपको बताते चलें कि, इस तरह का ही मामला राजस्थान के जोधपुर में भी बीते सोमवार रात को हुआ था। जहां पर जोधपुर के जालौरी गेट के पास हुई इस झड़प को सीएम अशोक गहलोत ने दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है. जानकारी के मुताबिक इस विवाद की शुरुआत एक चौक पर धार्मिक झंडे फहराने को लेकर हुई। बताते चलें कि, घटना के बाद सरकार ने फैसला लेते हुए अस्थायी तौर पर इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया था।