J&k; विधानसभा में चौथे दिन भी हंगामा: धारा 370 बहाली मामले में भिड़े विधायक, खुर्शीद शेख को सदन से निकाला बाहर

Jammu Kashmir Assembly (Vidhan Sabha) Session Article 370 Case Update जम्मू-कश्मीर विधानसभा में शुक्रवार (08 नवंबर) को चौथे दिन भी भारी हंगामा हुआ। अवामी इत्तेहाद पार्टी के विधायक खुर्शीद अहमद शेख ने आज फिर अनुच्छेद 37

J&k विधानसभा में चौथे दिन भी हंगामा: धारा 370 बहाली मामले में भिड़े विधायक, खुर्शीद शेख को सदन से निकाला बाहर

Jammu Kashmir Vidhan Sabha Controversy: जम्मू-कश्मीर विधानसभा में शुक्रवार (08 नवंबर) को चौथे दिन भी भारी हंगामा हुआ। अवामी इत्तेहाद पार्टी के विधायक खुर्शीद अहमद शेख ने आज फिर अनुच्छेद 370 की बहाली को लेकर पोस्टर लहराने की कोशिश की। इससे पहले ही विपक्ष के नेताओं ने उन्हें रोक दिया।

publive-image

इस दौरान विधायकों के बीच मारपीट होने लगी, और एक विधायक टेबल पर चढ़ गए। इसी बीच खुर्शीद जमीन पर गिर गए इसके बाद उन्हें खींचकर बाहर निकाल दिया। मार्शल ने कुछ बीजेपी विधायकों को भी निष्कासित कर दिया। जिसके बाद सभी बीजेपी नेता वॉकआउट कर गए।

कौन हैं खुर्शीद अहमद

publive-image

खुर्शीद अहमद बारामूला सांसद इंजीनियर राशिद के भाई हैं। राशिद को 2016 में जम्मू-कश्मीर में टेरर फंडिंग के आरोप में यूएपीए के तहत गिरफ्तार किया गया था। वह 2019 से तिहाड़ जेल में बंद हैं। विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिए उन्हें जमानत पर रिहा किया गया था।

पिछले 2 दिनों से सदन में हंगामा

publive-image

7 नवंबर को भी सदन में हंगामा हुआ था। बता दें कि विधायकों ने एक-दूसरे का कॉलर पकड़ा। इस दौरान 3 बीजेपी विधायक घायल हो गए। गुरुवार को जम्मू-कश्मीर विधानसभा सत्र के दौरान विधायकों के बीच हिंसक झड़प हो गई।

यह भी पढ़ें- यूपी में महिला सुरक्षा को लेकर बड़ा प्रस्ताव: पुरुष टेलर महिलाओं का नहीं ले सकेंगे नाप

सत्ता पक्ष और विपक्षी बीजेपी के विधायकों ने एक-दूसरे का कॉलर पकड़ लिया और धक्का-मुक्की की। सदन में हंगामे के कारण विधानसभा की कार्यवाही पहले 20 मिनट के लिए और फिर अगले दिन के लिए स्थगित कर दी गई।

सदन में 370 हटाने का झंडा बुलंद 

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1854756955182842371

दरअसल, लंगट विधायक खुर्शीद अहमद शेख ने सदन में अनुच्छेद 370 को हटाने का झंडा बुलंद किया। बैनर में लिखा था, 'हम अनुच्छेद 370 और 35ए को बहाल करना चाहते हैं और सभी राजनीतिक कैदियों को रिहा करना चाहते हैं। बीजेपी विधायक और नेता प्रतिपक्ष सुनील शर्मा ने इसका विरोध किया। जिसके बाद विपक्षी सदस्य नारेबाजी करने लगे।

इस बीच दोनों पक्षों के बीच झड़प हो गई। मार्शलों ने आरएस पठानिया समेत कई भाजपा विधायकों को सदन से बाहर कर दिया। इसमें 3 विधायक घायल हो गए। हालांकि, इसके बाद भी बीजेपी विधायक 'विशेष दर्जा प्रस्ताव वापस लो' के नारे लगाते रहे। इस पर स्पीकर ने कहा, यह विधानसभा है, मछली बाजार नहीं।

यह भी पढ़ें- BJP Leader Kailash Vijayvargiya: विजयवर्गीय को हाईकोर्ट से राहत, ‘X’ पर कथित रूप से भ्रामक पोस्ट करने का मामला खारिज

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article