Jammu-kashmir: संदिग्ध सुरंग मिलने के बाद सांबा इलाके में बढ़ी सुरक्षा, आतंकी गतिविधियों की आशंका....

आज गुरूवार को सांबा इलाके में बाड़ के पास सामान्य क्षेत्र में एक संदिग्ध सुरंग मिली है जिसकी सूचना के बाद बीएसएफ ने क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी है।

Jammu-kashmir: संदिग्ध सुरंग मिलने के बाद सांबा इलाके में बढ़ी सुरक्षा, आतंकी गतिविधियों की आशंका....

जम्मू-कश्मीर। देश-दुनियाभर की ताजातरीन खबरों का सिलसिला जहां पर जारी है वहीं पर आज गुरूवार को सांबा इलाके में बाड़ के पास सामान्य क्षेत्र में एक संदिग्ध सुरंग मिली है जिसकी सूचना के बाद बीएसएफ ने क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी है।

जानें BSF जम्मू ने क्या कहा

आपको इस घटना की जानकारी देते हुए BSF जम्मू के आईजी डी.के. बूरा ने बताया कि, BSF को कल शाम एक सफलता मिली है। हमारी टीम का सुरंग तलाश से संबंधित जो अभ्यास चल रहा था, उसमें हमारी टीम ने एक सुरंग की तलाश की है। ये सुरंग लगभग 150 मीटर लंबी है। सीमा पार से जो घुसपैठ का लगातार प्रयास किया जा रहा है, उसे नाकाम करने में हम सफल रहे हैं।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article