Schools closed Big Breaking : स्कूल बंद , विभाग का आदेश जारी

Schools closed Big Breaking : स्कूल बंद , विभाग का आदेश जारी jammu kashmir schools will remain closed till July 9 departments order issued vkj

Schools closed Big Breaking : स्कूल बंद , विभाग का आदेश जारी

Schools closed Breaking : जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने कक्षा 1 से 12वीं के छात्रों को बड़ी राहत देते हुए एक बड़ा फैसला लिया है। राज्य प्रशासन ने संभाग के ग्रीष्म क्षेत्र में 12वीं कक्षा तक के निजी स्कूलों समेत शिक्षण संस्थानों में 47 दिनों के लिए गर्मी की छुट्टी का ऐलान किया है। इस संबंध में स्कूल शिक्षा विभाग आदेश जारी कर दिया है।

DRDO Recruitment 2022 : बिना परीक्षा DRDO में शामिल होने का शानदार मौका, 54,000 रुपये सैलरी!

MP Petrol pumps closed : कल मध्यप्रदेश में बंद रहेंगे पेट्रोल पंप!, आज ही करा ले गाड़ी का फुलटेंक

खबरों के अनुसार स्कूल शिक्षा विभाग ने स्कूलों के लिए गर्मी की छुट्टियों की घोषणा की है। स्कूल शिक्षा विभाग के जारी आदेश के अनुसार आज सोमवार 23 मई से गर्मी की छुट्टियां शुरू होंगी, जो कि 9 जुलाई तक जारी रहेंगी। आदेश में सभी सरकारी शिक्षण संस्थान और निजी स्कूलों को ग्रीष्मकालीन अवकाश का पालन करने के लिए कहा गया है। जारी आदेश के अनुसार 23 मई से 9 जुलाई तक 8वीं कक्षा और 30 मई से 9 जुलाई तक 9-12 कक्षाओं की छुट्टियां निर्धारित की गई हैं। आपको बता दें कि जम्मू डिवीजन के स्कूलों को गर्मी की छुट्टी मिलती है, जबकि कश्मीर डिवीजन के स्कूलों को सर्दियों की छुट्टी मिलती है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article