Jammu Kashmir Republic Day Award: क्रिकेटर उमरान मलिक से 32 लोगों को मिला अवॉर्ड ! जम्मू-कश्मीर ने चुने अपने उस्ताद

गणतंत्र दिवस के मौके पर अवॉर्ड की घोषणा की है जिसके साथ ही सरकार ने 32 लोगों के नाम चयनित किए गए है। जहां पर क्रिकेट से लेकर हर वर्ग के बेहतरीन शख्सियतों को पुरस्कार दिया गया है।

Jammu Kashmir Republic Day Award: क्रिकेटर उमरान मलिक से 32 लोगों को मिला अवॉर्ड ! जम्मू-कश्मीर ने चुने अपने उस्ताद

Jammu Kashmir Republic Day Award: इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर जम्मू-कश्मीर सरकार ने बीते दिन गणतंत्र दिवस के मौके पर अवॉर्ड की घोषणा की है जिसके साथ ही सरकार ने 32 लोगों के नाम चयनित किए गए है। जहां पर क्रिकेट से लेकर हर वर्ग के बेहतरीन शख्सियतों को पुरस्कार दिया गया है।

उरी फिल्म के डायरेक्टर ने जीता पुरस्कार

आपको बताते चलें कि, जम्मू -कश्मीर के पुरस्कारों में उरी फिल्म के डायरेक्टर आदित्य धर, क्रिकेटर उमरान मलिक, फुटबॉलर इशान पंडिता और टेनिस खिलाड़ी अंकिता रैना का नाम सामने आया है। जहां पर अंकिता की गिनती भारत के नंबर एक टेनिस प्लेयर के रूप में होती है, जिनका परिवार दक्षिण कश्मीर से आता है। वहीं, उमरान मलिक और इशान पंडिता को आउटस्टैंडिंग प्लेयर के रूप में चुना गया है। मलिक को जम्मू एक्सप्रेस के नाम से भी जाना जाता है। इसके अलावा अवार्ड के लिए दीपक कुमार और सरोज बाला भी नाम सामने आया है।

जानें किस कैटेगरी में क्या मिला अवॉर्ड

इंटरटेनमेंट में मिले अवॉर्ड

  • विद्युत जामवाल (एक्टर)
  • आदित्य धर (डायरेक्टर)
  • मीर सरवर (डायरेक्टर)
  • नूर मोहम्मद (कश्मीरी लोक गायक)

खेल में मिले अवॉर्ड

  • उमरान मलिक (क्रिकेटर)
  • इशान पंडिता (फुटबॉलर)
  • अंकिता रैना (टेनिस खिलाड़ी)
  • इंशा बशीर (बास्केटबॉल-व्हील चेयर खिलाड़ी)
  • आयरा हसन चिश्ती (वुशु)
  • सोहम कमोत्रा (शतरंज)
  • राहुल जांगराल (पर्वतारोहण)
  • मुस्कान राणा (जिमनास्टिक)
  • कृतार्थी कोतवाल (फेंसिंग)
  • मन्नत चौधरी (वॉलीबॉल)

साहित्य में मिले अवार्ड

  • ध्यान सिंह (लेखक)
  • राजेश्वर सिंह राजू (हिंदी और डोगरी लेखक)
  • डॉ नीलम सरीन (हिंदी और डोगरी लेखक)
  • गुलाम नबी हलीम (कश्मीरी लेखक)
  • निसार राही (पहाड़ी लेखक)

  • मूर्तिकार रविंदर जम्वाल को कला और शिल्प में उत्कृष्टता के लिए सम्मानित किया गया, जबकि रविंदर पंडिता (शारदा बचाओ समिति) को सामाजिक सुधार और सशक्तिकरण के लिए सम्मानित किया गया। डेली एक्सेलसियर के विशेष संवाददाता निशिकांत खजूरिया, तेजिंदर सिंह- संपादक न्यूज़ 18, सोमिंदर कौल- ब्यूरो चीफ ANI, और ग्रेटर कश्मीर के इमाद मकदूमी को उत्कृष्ट मीडिया व्यक्तियों के रूप में पुरस्कार मिला।
  • इसके अलावा कश्मीरी और उर्दू भाषा के प्रसिद्ध लेखक बशीर भद्रवाही, कश्मीरी सूफी शास्त्रीय संगीत के विकास में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले उस्ताद मोहम्मद याकूब शेख, एक भारतीय शास्त्रीय उस्ताद विजय कुमार संब्याल और कश्मीरी भाषा, संगीत और संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए रेडियो शारदा की स्थापना करने वाले रमेश हंगलू को लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article