Jammu Kashmir News: जम्मू-कश्मीर चुनाव के 6 दिन पहले 3 ठिकाने मिले, पेड़ की जड़ में गड्ढा खोद रहे थे आतंकी, हथियार बरामद

Jammu Kashmir News: जम्मू-कश्मीर चुनाव के 6 दिन पहले 3 आतंकी ठिकाने मिले। आतंकी पेड़ की जड़ में गड्ढा खोद रहे थे। हथियार बरामद किए गए हैं।

Jammu Kashmir News 3 terrorist hideouts found 6 days before Jammu and Kashmir elections

Jammu Kashmir News: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव की वोटिंग में 6 दिन ही बाकी हैं। सेना ने कुपवाड़ा, कुलगाम और पुलवामा में आतंकियों के 3 ठिकानों को ढूंढ निकाला। भारी मात्रा में गोला-बारूद और विस्फोटक बरामद किया गया है।

पेड़ की जड़ में गड्ढा खोदकर बनाया था ठिकाना

tree

आतंकियों ने कुपवाड़ा के केरन सेक्टर में एक बड़े पेड़ की जड़ में गड्ढा खोदकर बनाया था। पेड़ की जड़ में 5 से 6 फीट जगह थी। जवानों को यहां से AK-47 के 100 से ज्यादा कारतूस, 20 हैंड ग्रेनेड और 10 छोटे रॉकेट मिले।

Jammu Kashmir News

इलेक्शन ऑब्जर्वर ने दी थी जानकारी

सेना को एक इलेक्शन ऑब्जर्वर से खुफिया जानकारी मिली थी। इंटेलिजेंस इनपुट के आधार पर सेना ने जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ जॉइंट ऑपरेशन चलाया था।

jammu

जम्मू-कश्मीर में 18 सितंबर को पहले चरण की वोटिंग

जम्मू-कश्मीर की 90 विधानसभा सीटों पर 3 फेज में मतदान होगा। पहले चरण की वोटिंग 18 सितंबर को होगी। 25 सितंबर को दूसरे और 1 अक्टूबर को तीसरे चरण की वोटिंग होगी। जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के नतीजे 8 अक्टूबर को आएंगे।

राजौरी में घुसपैठ की कोशिश कर रहे 2 आतंकी ढेर

8 सितंबर को राजौरी में LOC पर घुसपैठ की कोशिश कर रहे 2 आतंकियों को जवानों ने मार गिराया। व्हाइट नाइट कॉर्प्स के मुताबिक सेना की तलाशी अभियान में एक और M4 राइफल बरामद की गई। सेना के सर्च ऑपरेशन में अब तक 2 AK-47, 1 M-4 राइफल, 1 पिस्तौल, 8 ग्रेनेड और गोला-बारूद समेत बाकी सामान बरामद किया जा चुका है।

उधमपुर में मारे गए 2 आतंकी

11 सितंबर को जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir News) के उधमपुर में सुरक्षाबलों ने 2 आतंकियों को एनकाउंटर में मार गिराया था। सेना के मुताबिक जवानों को उधमपुर के खंडरा टॉप के जंगलों में 2-3 आतंकियों के छुपे होने की सूचना मिली थी। अखनूर में 10-11 सितंबर की दरमियानी रात पाकिस्तान के जवानों ने सीजफायर भी तोड़ा था।

ये खबर भी पढ़ें: सोयाबीन का समर्थन मूल्य 4892 करने से नाखुश किसान: 6000 रुपए करने की मांग पर अड़े, फिर शुरू करेंगे आंदोलन

जम्मू-कश्मीर में 10 साल बाद विधानसभा चुनाव

2014 में आखिरी बार जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव हुए थे। बीजेपी और PDP ने गठबंधन करके सरकार बनाई थी। 2018 में गठबंधन टूटने से सरकार गिर गई थी। 6 महीने तक राज्यपाल शासन चला और फिर राष्ट्रपति शासन लागू हो गया। 5 अगस्त 2019 को बीजेपी सरकार ने आर्टिकल-370 खत्म करके राज्य को 2 केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में बांट दिया था। अब 10 साल बाद फिर जम्मू-कश्मीर में चुनाव होने जा रहे हैं।

ये खबर भी पढ़ें: भारत के खिलाफ टेस्ट के लिए बांग्लादेशी टीम का ऐलान, स्टूडेंट की हत्या के आरोपी शाकिब को मौका

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article